पलामू। झारखंड के पलामू जिला पुलिस की एक स्पेशल टीम ने रेहला में एक बिजनसमैन से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाले गैंग का कुलासा किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व पलामू जिले से नौ आरोपितों को अरेस्ट किया गया है।
यूपी और छत्तीसगढ़ में कई मामलों में हैं वांछित
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी अपराधी यूपी व छत्तीसगढ़ में भी कई मामलों में वांक्षित थे। क्रिमिनल अब झारखंड को अपना ठिकाना बनाना चाहते थे लेकिन इससे पहले इस गिरोह के अधिकांश सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया है। अभी भी एक सदस्य फरार चल रहा है।
मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस बताया कि पिछले 17 जनवारी को रेहला के सोनी हार्डवेयर के मालिक राजन कुमार से क्रिमिनलों ने मोबाइल पर फोन कर दो करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी।
दुकान पर फायरिंग
क्रिमिनलों उसी दिन शाम को लगभग सवा सात बजे उसके सोनी हार्डवेयर दुकान पर दो राउंड फायरिंग भी की थी। इसके बाद लगातार अगले दिन दो दिनों तक राजन कुमार सोनी को धमकी दी जाती रही। बिजनस मैन की कंपलेन के आधार पर रेहला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ विश्रामपुर सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
एसडीपीओ की टीम ने टेक्नीकल टीम के सहयोग से रेहला से छापामारी करते हुए अलग-अलग जगहों से कुल नौ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। इनके पास से तीन पिस्टल, तीन देशी कट्टा और कुल 12 गोली के साथ-साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और लूटपाट किये गये रूपये व अन्य सामान की बरामद किया है। सभी आरोपियों ने रेहला के सोनी हार्डवेयर के मालिक से रंगदारी के लिए दुकान पर गोली चलाने की बात स्वीकार किया है। क्रिमिनलों ने पड़वा के द्वारपार सीएसपी, नावाबाजार कंडा सीएसपी, उंटारी रोड पुलिस स्टेशन के पांडेपुरा सीएसपी व बिश्रामपुर के बंधन बैंक के केंद्र को लूटने की बात भी स्वीकार किया है।
अन्य जगहों पर भी करने वाले थे चोरी
इंटर स्टेट गैंग के मुख्य सरगना आनंद दुबे उर्फ अभय उत्तर प्रदेश व छतीसगढ़ के कई पुलिस स्टेशन में रंगदारी लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। पुछताछ के दौरान क्रिमिनलों ने बताया कि इस योजना के बाद छतरपुर, पीपरा, हरिहरगंज, पड़वा, पाटन व सदर पुलिस स्टेशन में सीएसपी सेंटर की रेकी की थी। लेकिन घटना का अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें अरेस्ट कर लिया।