Paris Olympics 2024: फाइनल से डिसक्वालिफाई हुईं Vinesh Phogat, हॉस्पिटल में एडमिट

पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से विनेश फोगाट डिसक्लाइलिपाई हो गयी है। गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिसक्वालिफाई हो गई हैं।विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं।

Paris Olympics 2024: फाइनल से डिसक्वालिफाई हुईं Vinesh Phogat, हॉस्पिटल में एडमिट
विनेश फोगाट (फाइल फोटो)।
  • विनेश फोगाट के मेडल जितने का सपना टूटा।
  • फाइनल में सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी टक्‍कर
  • सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराया था
  • 100 ग्राम अधिक पाया गया विनेश फोगाट का वजन

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से विनेश फोगाट डिसक्लाइलिपाई हो गयी है। गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिसक्वालिफाई हो गई हैं।विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं।

यह भी पढ़ें:Niraj Singh murder case: Dhanbad:पिंटू सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल

इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 53 किग्रा में खेलती थी। आज सुबह गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिसक्वालिफाई हो गई हैं। महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई थीं। देश के लिए एक मेडल पक्‍का कर दिया था।

कुछ ग्राम वजन ज्‍यादा पाया गया

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला फ्री स्टाइल 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे भारत के ओलंप‍िक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलो ग्राम से ज्‍यादा पाया गया है। भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर कर रहा है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। इस समय दल द्वारा कोई और कमेंट नहीं किया जाएगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।

क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हराया था

इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का सामना क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से हुआ था। विनेश फोगाट ने 5-0 से मैच अपने नाम किया था। वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं। इससे पहले विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की थी। उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं।

Vinesh Phogat की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

वजन बढ़ने की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई होने का गम भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट बर्दाशत नहीं कर पाईं। विनेश फोगाट डिसक्वालिफाई होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हो गई। विनेश शरीर में हुई पानी की कमी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हैं। विनेश के हॉस्पिटल एडमिट होने की खबर के बाद पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहा है। विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने के बाद पूर्व रेसलर महावीर फोगाट ने ये बताया कि विनेश ने बीती रात काफी ज्यादा एक्सरजाइज की और वह पूरी रात वजन कम करने की वजह से सोई तक नहीं। उन्होंने साइकलिंग की और अपनी तरफ से फाइनल मैच खेल पाने के लिए पूरी कोशिश की। विनेश फोगाट फिलहाल ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं। वहां वह आराम कर रही हैं। संघ की तरफ से आगे कहा गया कि अभी इस मामले में कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। ये भी कहा कि भारतीय दल लोगों से विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। विनेश फोगाट को कोई पदक नहीं मिलेगा। महिला फ्रीस्टाइल 50 किलो ग्राम में अब सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मैच ही खेले जायेंगे।

PM मोदी ने IOA अध्‍यक्ष पीटी उषा से की बात, सभी विकल्‍पों के बारे में ली जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है। उन्‍होंने पीटी उषा से इस मुद्दे और विनेश के झटके के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने पीटी उषा से विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं। इससे पहले पीएम ने ट्वीट कर विनेश का हौसा बढ़ाया था।

पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

Vinesh Phogat ओलंपिक्स 2024 से Overweight के कारण हुईं डिसक्वालिफाई?

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश फोगाट को आज यानी सात अगस्त को अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल मैच खेलना था, लेकिन इस मैच से पहले ही वह डिसक्वालिफाई हो गई, लेकिन हर कोई इस फैसले से हैरान है कि क्यों विनेश को फाइनल से बाहर कर दिया गया। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए इसके पीछे की वजह और नियम के बारे में।

किस नियम की वजह से विनेश फोगाट को किया गया डिसक्विलिफाई

ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ी के वजन को लेकर नियम ये कहता है कि मैच से पहले पहलवानों का वजह किया जाता है। नियमों के अनुसार, जिस दिन बाउट होता है, उसी दिन हर पहलवान का वजन सुबह में होता है। हर कैटेगिरी के लिए टूर्नामेंट में दो दिन तक लड़ाई होती है, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल में पहुंचते हैं, उनक दो दिन वजह होता है।पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होता है। 30 मिनट में कई बार एथलीट्स वजन कर सकते हैं।

वजन करने के बाद खिलाड़ियों का मेडकल टेस्ट होता है और ये देखा जाता है कि उनके नाखून भी कटे हुए हैं या नहीं। इस वजन के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है। इसके बाद अगले दिन टेस्ट करवाया जाता और इस दिन वेट इन 15 मिनट तक चलता है।यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार, अगर कोई एथलीट वजन माप नहीं कराता या फिर फेल हो जाता है, तो उसे मैच से बाहर किया जाएगा और बिना रैंक के आखिरी स्थान पर रखा जायेगा। ऐसा ही विनेश फोगाट के साथ हुआ, जिनका गोल्ड मैच से पहले सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।