पटना: दानापुर में जेडीयू लीडर की गोली मारकर मर्डर, विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मिली थी धमकी

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर पुलिस स्टेशन एरिया में सोमवार की रात नगर परिषद उपाध्यजक्ष एवं जेडीयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। घटना से आक्रोशित लोकल लोगों ने जमकर बवाल किया। नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। दानापुर-गांधी मैदान मेन रोड को को जाम कर आगजनी की। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों और जेसीबी के शीशे तोड़ डाले।

पटना: दानापुर में जेडीयू लीडर की गोली मारकर मर्डर, विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मिली थी धमकी

पटना। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर पुलिस स्टेशन एरिया में सोमवार की रात नगर परिषद उपाध्यजक्ष एवं जेडीयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। घटना से आक्रोशित लोकल लोगों ने जमकर बवाल किया। नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। दानापुर-गांधी मैदान मेन रोड को को जाम कर आगजनी की। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों और जेसीबी के शीशे तोड़ डाले।

बिहार: वीडियो कॉल कर आर्मी मैन ने खुद को मार ली गोली, वाइफ ने लगाई आग, बड़े भाई को हार्ट अटैक

लोगों ने पुलिस को खदेड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस को उग्र भीड़ ने खदेड़ डाला। देर रात इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। घटना को लेकर जमीन के विवाद, चुनावी रंजिश सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। टेंशन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।  कर दी गयी थी।दानापुर नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित दीपक के घर के मेन गेट पर उन्हें पांच गोलियां मारीं गयी।दीपक को सिर में एक और पेट एवं फेफड़े में दो-दो गोलियां लगी हैं। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।मृतक के परिजन एक लोकल क्रिमिनल के साथ एक एमएलए पर आरोप लगा रहे हैं। दीपक मेहता दानापुर से अगला विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस एलान के बाद उन्हेंए मर्डर धमकी भी मिली थी।

हाइवा घुसते ही कैंपस में धमक गये क्रिमिनल
बताया जाता है कि दीपक रात लगभग साढ़े नौ बजे खाना खाकर अपने घर के कैंपस में टहल रहे थे। इसी दौरान एक हाईवा से बालू आया, जिसको पुराने गेट से अंदर करवाने के लिए उन्होंने गेट खुलवया। हाईवा अंदर जा ही रहा था कि दो बाइक पर सवार चार-पांच क्रिमिनल आ गये। जब तक दीपक कुछ समझते, एक क्रिमिनल ने बाइक से उतरकर उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी। सर व सीने में गोली लगते ही दीपक के जमीन पर गिर गये। फायरिंग की आवाज सुनकर दीपक के पड़ोसी ने शोर मचाया, जिसके बाद उनके परिजन व आसपास के लोग घरों से निकले। गंभीर हालत में उन्हें राजाबाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिस्टल से मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दीपक को गोली मारने वाले शूटरों की उम्र 17 से 18वर्ष के आसपास थी। घटना को अंजाम देने के बाद वे रामजीचक की ओर भाग निकले। मौके से पांच खोखे मिले हैं। प्रथमदृष्टया यह बात सामने आ रही है कि क्रिमिनलों मर्डर के लिए  पिस्टल का इस्तेमाल किया है। घटना की सूचना मिलते ही दीपक के समर्थकों की भीड़ उनके घर पर उमड़ गयी। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे को खंगाली है।

जमीन के कारोबारी दीपक की पॉलिटक्स में थी पकड़

दीपक मेहता जमीन की खरीद-बिक्री के बिजनस से जुड़े थे। उन्होंने कम समय में दानापुर में राजनीति में अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी। जमीन खरीद-बिक्री के बिजनस से जुड़े रहने के कुछ असामाजिक तत्वों की आंखों में वे चुभ रहे थे। दीघा-रूपसपुर नहर रोड में एक जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। इस पहलू पर भी छानबीन की जा रही है। 

धमकी मिलने के बाद कैंपस की ऊंची कराई बाउंड्रीवाल

बताया जाता है कि दीपक ने जब दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया तो एक दबंग ने उन्हेंध धमकी दी थी। इसके बाद उन्होंजने अपने घर की बाउंड्री को ऊंचा करवाया था। दानापुर के तकियापर इलाके में उनका डीके प्रापर्टी डीलर नाम से एक ऑफिस है। दीपक की मर्डर के बाद इस एरिया में काफी बवाल हुआ। नासिरीगंज में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर क्रिमिनलों ने घटना को अंजाम दिय। लोगों का कहना था कि पुलिस चौकी पर पुलिस डियूटी पर नहीं दिखती है। घटनास्थल और पुलिस चौकी दोनों आसपास ही है। पुलिस एक्टिव रहती तो शायद घटना नहीं घटती।

पहली बार वार्ड 29 से बने पार्षद
दीपक मेहता वार्ड 29 से पहली बार पार्षद बने। फिर वे नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बनाये गये। उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव में रालोसपा के टिकट पर दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। रालोसपा का जेडीयू में विलय होने पर वे जदयू के प्रदेश सचिव बनाये गये। अब नगर परिषद में होने वाले मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद चुनाव को लेकर वे सक्रिय थे। वे अपनी पत्नी शिल्पी मेहता को मुख्य पार्षद का चुनाव लड़वा रहे थे। उप मुख्य पार्षद पर अपने गुट के लोगों की मदद कर रहे थे। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी। 
होली मिलन समारोह का किया था आयोजन

दीपक ने कुछ दिनों पहले होली मिलन समारोह कराया था। इसमें जेडीयू संसदीय दल क अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और सीनीयर बीजेपी लीडर आरके सिन्हा् शामिल हुए थे। उपेंद्र कुशवाहा से दीपक का नजदीकी रिश्ता  था।