धनबाद: ECL मुगमा के एक्स जीएम अभिजीत दास के खिलाफ सीबीआइ चार्जशीट, घूसखोरी के आरोप में हैं जेल में बंद

सीबीआइ एसीबी ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुगमा एरिया के महाप्रबंधक (ईएंडएम) अभिजीत दास के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआई ने जीएम को 20 फरवरी को  साढ़े 19 हजार घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर जेल भेजा था।

धनबाद: ECL मुगमा के एक्स जीएम अभिजीत दास के खिलाफ सीबीआइ चार्जशीट, घूसखोरी के आरोप में हैं जेल में बंद
  • सीबीआइ ने जीएम को घूस लेते किया था अरेस्ट

धनबाद। सीबीआइ एसीबी ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुगमा एरिया के महाप्रबंधक (ईएंडएम) अभिजीत दास के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआई ने जीएम को 20 फरवरी को  साढ़े 19 हजार घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर जेल भेजा था।
सीबीआइ चार्जशीट में बताया गया है कि बिजली सामग्री आपूर्ति करनेवाली एजेंसी अजीत इंटरप्राइजेज के प्रेम कुमार सिन्हा से जीएम ने घूस मांगी थी। इसकी कंपलेन के बाद सीबीआइ धनबाद की टीम ने वर्ष 2021 की 20 फरवरी ईसीएल मुगमा एरिया ऑफिस से अभिजीत दास को घूस लेते अरेस्ट किया गया था।आरोपित पूर्व महाप्रबंधक बीसीसीएल के बस्ताकोला में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।

सीबीआई ने जीएम के धनबाद कार्मिक नगर स्थित आवास और कोलकाता के फ्लैट से पुराने और नये नोट मिलाकर लगभग 12 लाख रुपये बरामद किये थे। कोलकाता स्थिति फ्लैट से 4.25 लाख पुराने नोट मिले।  कोलकाता में तीन फ्लैट होने व कोलकाता एसबीआइ के लाकर में लगभग पांच सौ ग्राम के सोना चांदी का ज्वेलरी होने की जानकारी मिली थी। इसे जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में मांगी गई जानकारी का जीए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
जीएम के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरु
सीबीआइ द्वारा अरेस्ट कर जेल भेजे जाने के बाद जीएम अभिजीत दास को सस्पेंड किया जा चुका है। जीएम के खिलाफ डिपार्टमेंटल विजिलेंस की जांच शुरू हो है। उनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल बचा हुआ है।अगर पूर्व जीएम दोषी पाए जाते है तो उनका ग्रेच्यूटी के साथ कंपनी से मिलने वाली सारी सुविधाएं जब्त की जायेगी।