धनबाद: हिलटॉप आउटसोर्सिंग मैनेजर के भाई पर झारखंड युवा मोरचा लीडर ने की फायरिंग, दोनों गोली हुई मिस फायर
गंसाडीह में रविवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग के मैनेजर संतोष यादव के भाई राजेश यादव पर झारखंड युवा मोरचा के लीडर सूरज चौहान ने रविवार को फायरिंग की।
- सीसीटीवी फुटेज में पिस्टल लिये दिख रहा है सूरज
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद बीसीसीएल की कोलियरियों में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर लगातार हिंसक वारदात हो रही है। पुलिस कथित रंगदारों पर उपद्रवियों को लगाम कसने में विफल साबित हो रही है।गंसाडीह में रविवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग के मैनेजर संतोष यादव के भाई राजेश यादव पर झारखंड युवा मोरचा के लीडर सूरज चौहान ने रविवार को फायरिंग की। रंगदारी के लिए दिनदहाड़े सीने पर पिस्टल सटाकर गोली चलायी। मिस फायर होने के कारण राजेश बाल-बाल बचे गये।
भयभीत राजेश ने गैराज में छुपकर जान बचायी। सूरज ने राजेश को निशाना बनाकर दूसरी बार भी फायरिंग के लेकिन फिर गोली मिस कर गयी। राजेश केंदुआडीह पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस गंसाडीह पहुंची, तब तक सूरज भाग निकला था। पुलिस ने जेएमएस समर्थक गोलू रवानी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला। वीडीओ फुटेज सूरज चौहान हाथ में पिस्टल लिये जाता दिख रहा है। राजेश की कंपलेन पर मामले में केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है।
राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने वाहन का काम गैराज में करा रहा था। लगभग 11.30 बजे सूरज चौहान, पवन चौहान, संदीप चौहान, मनदीप चौहान समेत छह-सात लोग पहुंचे।उसमें से एक ने पूछा राजेश चौहान तुम ही हो। उसके हां बोलते सूरज ने पिस्टल निकाल सीने में सटाकर फायर कर दी। गोली मिस फायर हो गयी। वह गैराज के अंदर भागा। सूरज ने दुबारा गोली चलाया. वह भी मिस फायर हो गयी। सूरज ने कहा कि 70 हजार मंथली रंगदारी रंगदारी नहीं देने तुम्हें (राजेश) व तुम्हारे भाई संतोष यादव (हिलटॉप आउटसोर्सिंग मैनेजर) को पांच दिन के अंदर गोली मार देंगे। उल्लेखनीय है कि सूरज के खिलाफ पहले से भी दो केस पुलिस में दर्ज है।