धनबाद में 18 अक्टूबर को 17 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5801पहुंची
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से 40 से भी कम नये पेसेंट मिले रहे हैं। जिले में रविवार 18 अक्टूबर को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5801 पहुंच गयी है।
- कोरोना संक्रमित लोग ठीक हुए,अब तक की मौत
धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से 40 से भी कम नये पेसेंट मिले रहे हैं। जिले में रविवार 18 अक्टूबर को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5801 पहुंच गयी है।
जिले में आज एशियन जालान हॉस्पीटल से एक, अंबेडकर चौक के समीप से एक, आइएसएम आइआइटी से एक, ऑफिसर्स कॉलोनी भेलाटांड़ से एक, पांडरपाला से एक, वासेपुर से एक, डीएमसी वार्ड नंबर आठ से एक, बरडुबी से एक, नौडीहा से एक, मनियाडीह से एक, गोविंदपुर जैप तीन से एक, कुमारधुबी से एक, मैथन से एक समेत अन्य चार पेसेंट मिले हैं।
कोरोना से जिले भर में अब तक 77 की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित 5,726 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट में तेजी से बढ़तोरी हो रही है।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1408 लोगों की जांच में 0.4% (5) मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1408 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 530 लोगों की जांच में 2 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट में 590 की जांच में 3 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।निरसा मिडिल में 45, मेढा 14, निरसा साउथ 119 तथा कलियासोल में 110 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
कोरोना को हराकर 15 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज को 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।