RJD एमपी मनोज झा ने CBI और ED को चेताया, कहा- घर से निकलने नहीं देगी जनता; बिहार सब कुछ समझा देगा

बिहार में आरजेडी नेताओं के घर सीबीआइ रेड के बाद से स्टेट में सियासी पारा गरम हैं। सत्ताधीर दल व विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी जारी है। राज्यसभा एमपी व आरजेडी के के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भी बीजेपी व सेंट्रल एजेंसियों को चेताया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले बिहार के सेंट्रल मिनिस्टर और सीबीआइ अफसरों को चेतावनी दी थी। 

RJD एमपी मनोज झा ने CBI और ED को चेताया, कहा- घर से निकलने नहीं देगी जनता; बिहार सब कुछ समझा देगा

पटना। बिहार में आरजेडी नेताओं के घर सीबीआइ रेड के बाद से स्टेट में सियासी पारा गरम हैं। सत्ताधीर दल व विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी जारी है। राज्यसभा एमपी व आरजेडी के के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भी बीजेपी व सेंट्रल एजेंसियों को चेताया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले बिहार के सेंट्रल मिनिस्टर और सीबीआइ अफसरों को चेतावनी दी थी। 

यह भी पढ़ें:गोवा: सुधीर और सुखविंदर ने लिक्विड में मिलाकर सोनाली को ड्रग्स दी, तबीयत बिगड़ने पर वॉशरूम ले गये : DGP
मनोज ने झा ने पटना आरजेडी ऑफिस में प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के साथ मीडिया से बात की। मनोज झा ने कहा कि अगर जनता से समर्थन मांग लिया जाए और उसे यह कह दिया जाए कि गरीब-गुरबों की बात करने वाले नेताओं के घर छापे पड़ रहे हैं तो यकीन मानिए कि सीबीआइ और ईडी के अफसर घर से नहीं निकल पायेंगे। यह धमकी नहीं है। आईना दिखा रहा हूं। बहुत जल्द बिहार आपको तौर तरीके बता देगा।

मनोज झा ने विरोध का तरीका बताते हुए कहा कि गांधीवादी विरोध भी तो होता है। हमारे कार्यकर्ता जायेंगे और सीबीआइ अफसरों को गुलाब का फूल देंगे।र कहेंगे कि स्वस्थ हो जाइए। गुरुग्राम के माल की चर्चा करते हुए मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने साक्ष्य रखे। 20 घंटे से ज्यादा हो  गये,  लेकिन अभी तक बीजेपी की ओर से  कुछ नहीं कहा गया है। सीबीआइ ने भी अभी तक माफी नहीं मांगी।हरियाणा के सीएम खट्टर और भिवानी के एमपी का नाम आया तो चुप्पी साध गए। यह दोहरापन नहीं चलेगा। 
उन्होंने कहा कि चुनौती देता हूं कि अगर यह बंद नहीं किया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाना दूसरी बात है। इसके पहले जनता के बीच जायेंगे। कहेंगे कि हम नौकरी की बात कर रहे हैं और ये लोग रेड मार रहे हैं तो जनता क्या करेगी, इसका उदाहरण भी नहीं दे सकता। जनता आपका निकलना बंद कर देगी। सेल डीड तो सबके घर में होते हैं। सौ लोगों के घर रेड पड़ेंगे तो सौ डीड निकल ही जाएंगे। यह घटिया राजनीति है।