धनबाद: भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार का ऑपरेशन सफल, हालत स्थिर
सिंदरी के शहरपुरा में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के दौरान उपद्रवियों के हमले में जख्मी सब इंस्पेक्टर सह भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार का ऑपरेशन सफल हो गया है। मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर में ऑपरेशन के बाद हिमांशु के सर से ब्लड क्वलटिंग व ब्लीडिंग रूक गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
- मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर में चल रहा है इलाज
धनबाद। सिंदरी के शहरपुरा में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के दौरान उपद्रवियों के हमले में जख्मी सब इंस्पेक्टर सह भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार का ऑपरेशन सफल हो गया है। मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर में ऑपरेशन के बाद हिमांशु के सर से ब्लड क्वलटिंग व ब्लीडिंग रूक गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:RJD एमपी मनोज झा ने CBI और ED को चेताया, कहा- घर से निकलने नहीं देगी जनता; बिहार सब कुछ समझा देगा
हिमांशु केसिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी है। उनके सिर के पीछे स्वेलिंग है। थोड़ा-थोड़ा हाथ व पैर का मूवमेंट हो रहा है। यह सेहत के लिए अच्छा संकेत है। धनबााद पुलिस के अफसरों की टीम मिशन में जमी हुई है। जिला पुलिस परिवार की ओर से हिमांशु के परिजनों की हर संभव मदद की जा रही है।
एसएसपी लगातार मिशन हॉस्पिटल के संपर्क में
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार लगातार मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर के संपर्क में है। इलाज के लिए सभी जरुरी सुविधा पुलिस की ओर से उपलब्ध करायी जा रही है। एसएसपी व डीआईजी की पहल पर गुरुवार की रात धनबाद से मिशन पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों की टीम पूरी तरह तैयार थी। हस्पिटल पहुंचते ही हिमांशु का ऑपरेशन किया गया।सिंदरी में जख्मी होने के बाद हिमांशु को पहले अशर्फी हॉस्पिटल लाया गया था। वहां डॉक्टरों ने इलाज किया। चोट लगने से सिर के पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार बेहोश थे। गंभीर अवस्था में उन्हें अशर्फी हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में एडमिट कराया गया था।
एसएसपी संजीव कुमार और एसपी रिष्मा रमेशन भी अशर्फी हॉस्पिटल पहुंचे थे। उन्होंने न्यूरो सर्जन से पेसेंट की गंभीरता के बारे में जानकारी मांगी । डॉक्टरों ने बताया कि पेसेंट की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। किसी भी प्रकार के होश में मरीज नहीं है। डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन से मरीज के इलाज और ऑपरेशन करने की अनुमति मांगी थी। एसएसपी संजीव कुमार ने परिजनों से अनुमति लेकर बेहतर इलाज के लिए हिमांशु को मिशन हॉस्पिटल भिजवाया।.
सिर के पीछे गंभीर चोट
बताया जा रहा है हिमांशु कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। मारपीट के दौरान यह चोट पीछे गिरने से लगी हो सकती है, या फिर सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है। इसी वजह से सिर के पीछे की हड्डियां टूट गई हैं। पेसेंट के अचेत अवस्था में जाने का यह एक बड़ा कारण है।