गोवा: सुधीर और सुखविंदर ने लिक्विड में मिलाकर सोनाली को ड्रग्स दी, तबीयत बिगड़ने पर वॉशरूम ले गये : DGP
हरियाणा के बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूली है। दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है।
नई दिल्ली। हरियाणा के बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूली है। दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है।
Sonali Phogat death | Both accused established in preliminary investigation & they've been arrested. Further investigation underway. Expert of FSL has been called. For further interrogation, accused will be sent with a team to various locations to get further evidence: Goa IGP pic.twitter.com/ti1fDbH9vY
— ANI (@ANI) August 26, 2022
गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह के अनुसार सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर केमिकल दिया गया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम में ले गये। दोनों सोनाली के साथ दो घंटे वॉशरूम में ही बैठे रहे।
सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ दिख रहा
गोवा आईजी ओमवीर सिंह की ओर से जारी प्रेस बयान में सोनाली को पानी में मिलाकर लिक्विड देने की बात कही गई है। गोवा आईजी ओमवीर सिंह की ओर से जारी प्रेस बयान में सोनाली को पानी में मिलाकर लिक्विड देने की बात कही गई है। गोवा के DGP ने बताया कि पुलिस को एक क्लब की CCTV फुटेज भी मिली है। इस फुटेज में सुधीर सांगवान बोतल में सोनाली को कुछ मिलाकर पिलाता हुआ दिख रहा है। हो सकता है कि उस बोतल के लिक्विड में केमिकल हो।
गोवा के IG ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। IG के अनुसार उपलब्ध साक्ष्यों और CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर क्लब में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने सोनाली को कोई लिक्विड पिलाया। इस लिक्विड में कोई सिंथेटिक ड्रग हो सकती है जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।
लिक्विड पीने के बाद सोनाली से संभला नहीं गया
आईडी ओमवीर सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज में दिख रहा है कि लिक्विड पीने के बाद सोनाली से संभला नहीं जा रहा। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को संभालते नजर आ रहे हैं। कुछ समय बाद एक अन्य कैमरे की फुटेज में दोनों सोनाली को वॉशरूम ले जाते हुए नजर आते हैं। दो घंटे तक वहीं रहते हैं।आईजी ने बताया कि इस केस की इन्वेस्टिगेशन जारी है। पुलिस एफएसएल टीम को साथ लेकर आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटायेगी। दोनों को 24 घंटे में कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।
मामले की जांच के लिए पुलिस की स्पेशल टीम
हिसार में मौजूद सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि उनके पास शुक्रवार सुबह गोवा के एक DSP का फोन आया था। डीएसपी ने उन्हें बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि उनका पूरा परिवार तो पहले दिन से कह रहा है कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को ड्रग देकर मारा है। अब पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में भी यही बात आ रही है।