राजस्थान: करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली गयी बाइक रैली पर पथराव, झड़प, आगजनी,कई घायल, कर्फ्यू
राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार शाम को हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद सांप्रदायिक झड़पहो गया। दो समुदाय आमने-सामने हो गये। एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय की आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दो घरों में भी आगजनी की सूचना है। कई को जला दिया गया। तनाव के हालात का देखते हुए शहर के कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जयपुर। राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार शाम को हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद सांप्रदायिक झड़पहो गया। दो समुदाय आमने-सामने हो गये। एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय की आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दो घरों में भी आगजनी की सूचना है। कई को जला दिया गया। तनाव के हालात का देखते हुए शहर के कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इंडिया-नेपाल में बोर्डर विवाद का ना हो राजनीतिकरण, पीएम देऊबा व पीएम मोदी की शिखर वार्ता
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। करौली डीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किये हैं। टेंशन के बाद इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलने की आशंका को देखते हुए इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने उपद्रव करने वाले ढ़ाई दर्जन लोगों को कस्टडी में लिया है। एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया व डीएम ने पूरे शहर का राउंड लगाया।
चार पुलिसकर्मी सहित 42 घायल
एसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नव संवत्सर के मौके पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से शहर में बाइक रैली निकाली जा रही थी । रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंचे तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया । इसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने हो गये । पथराव चार पुलिसकर्मियों सहित 42 लोग घायल हो गए । घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
घटना के विरोध में करौली बाजार बंद
लोकल लोगों का कहना है कि नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली को ध्रव घटा संत हरेन्द्र्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विधा मंदिर के लिए रवाना किया था। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से हो कर गुजर रही थी। शामको हटवाड़ा बाजार पहुंची तो पथराव हो गया। पथराव के कारण बाजार अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। आगजनी के बाद आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। उपद्रव के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा,लेकिन उपद्रव को शांत करवाने के प्रयास नाकाम रहे । इस पर लोगों में नाराजगी ज्यादा बढ़ गई। पथराव में घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस के सीनीयर अफसर मौके पर पहुंच गये। करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।एक पक्ष पर पत्थरबाजी होने के बाद मचे उपद्रव पर प्रशासन करौली शहर का बाजार बंद करवा दिया है।
बीजेपी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
करौली की घटना पर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कह कि आरोपियों के सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की अदूरदर्शिता से यह घटना हुई है। जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों ने बाइक रैली पर पथराव क दिया। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।