रामगढ़: धरनास्थल पर भाषण का मोका नहीं मिलने से कांग्रेसियों में जमकर मारपीट, चले लात-घूंसे, मची भगदड़
सीसीएल तोपा प्रोजेक्ट ऑफिस कैंपस में मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे कांग्रेसी भाषण देने के विवाद में आपस में ही भिड़ गये। दो गुटों में बंटे कांग्रेसियों के बीच जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई। इस घटना में श्याम सिंह घायल हो गये हैं।
- दो गुटों में बंटे कांग्रेसियों के बीच जमकर गाली गलौज और मारपीट
- दोनों ओर से पुलिस में की गयी कंपलेन
रामगढ़। सीसीएल तोपा प्रोजेक्ट ऑफिस कैंपस में मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे कांग्रेसी भाषण देने के विवाद में आपस में ही भिड़ गये। दो गुटों में बंटे कांग्रेसियों के बीच जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई। इस घटना में श्याम सिंह घायल हो गये हैं।
पुलिस ने मारपीट में जख्मी कांग्रेस लीडर श्याम सिंह को सदर अस्पताल भेज कर प्राथमिक उपचार कराया। मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गाली गलौज और मारपीट की एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।
मांडू प्रखंड कांग्रेस द्वारा कोयला मजदूरों के पांच सूत्री मांगोंको लेकर धरना का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में संबोधन का अवसर न मिलने से क्षुब्ध कांग्रेस के मांडू प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सह यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने आपत्ति जताते हुए सीनीयर लीडरों को काफी भला-बुरा कहा। राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश को-आर्डिनेटर शांतनु मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी और मांडू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह ने श्याम सिंह पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए उन पर टूट पड़े। कुछ कांग्रेसियों ने ही बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
मामले में श्याम सिंह ने चारों कांग्रेसी नेताओं पर लात-घूंसों और मुक्कों से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए कुजू ओपी में एफआइआर के लिए आवेदन दिया है। जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने श्याम सिंह के खिलाफ मारपीट, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल व धमकी देने की आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।