Bihar: बिहार में 36 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 15 जिलों में नये डीएम की पोस्टिंग
बिहार गवर्नमेंट ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गवर्नमेंट ने 36 IASअफसरों का ट्रांसफर किया है। स्टेट के 15 जिलों में नये डीएम की पोस्टिंग की गयी है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद,अरवल, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा, सीवान के डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है।
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गवर्नमेंट ने 36 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। स्टेट के 15 जिलों में नये डीएम की पोस्टिंग की गयी है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद,अरवल, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा, सीवान के डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:रामगढ़: उग्रवादियों ने फूंके JCB-ट्रैक्टर समेत पांच वाहन, मजदूरों के साथ मारपीट कर कमरे में लगाई आग
होम डिपार्टमेंट ने पोस्टेड दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण जिले का नया डीएम बनाया गया है। वे पहले सीएम नीतीश कुमार के आप्त सचिव हुआ करते थे।, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम , कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला को पशुपालन विभाग का निदेश, सहरसा के डीएम आनंद कुमार को पंचायती राज विभाग में निदेशक, सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय को खगड़िया का नया डीएम बनाया गया है।
पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत को औरंगाबाद का डीएम,औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण का डीएम,मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा को नियोजन एंव प्रशिक्षण डायरेक्टर बनाया गया है। उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के डायरेक्टर का एडीशनल चार्ज दिया गया है। बक्सर के डीएम अमन समीर अभ छपरा के डीएम होंगे। शेखपुरा के डीएम सावन कुमार को कैमूर का डीएम,अरवल की डीएम जे.प्रियदर्शिनी को शेखपुरा का डीएम, बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव वर्षा सिंह को अरवल का डीएम, शिवहर के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को सीवान का डीएम बनाया गया है। कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा को निदेशक,विज्ञान एव प्रौद्योगिकी विभाग,सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव राम शंकर को शिवहर का डीएम,प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश को कटिहार का डीएम, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अंशुल अग्रवाल को बक्सर का डीएम , पशुपालन निदेशक विजय प्रकाश मीणा को मधेपुरा का डीएम, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक वैभव चौधरी को सहरसा का डीएम बनाया गया है। पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को जेल आईजी बनाया गया। वह गृह विभाग के अपर सचिव के प्रभार में भी रहेंगे।
लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया। वह आईजी निबंधन के भी प्रभार में रहेंगे।निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक,बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक बनाया गया। वह राज्य परिवहन आयुक्त के भी प्रभार में रहेंगे। छपरा के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को विशेष सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बनाया गया है। परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी को विशेष सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग बनाया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज को विशेष सचिव पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है। निदेशक,नियोजन एवं प्रशिक्षण,अरुण कुमार ठाकुर को आपदा प्रबंधन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया। सारण के डीएम राजेश मीणा को निदेशक,सहयोग समितियां ,सहरसा के डीएम आनंद शर्मा को निदेशक पंचायती राज व कृषि निदेशक,आदित्य प्रकाश को अपर सचिव ग्रामीण विकास बनाया गया है।
पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहीं अलंकृता पांडे को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव ,महनार के एसडीओ सुमित कुमार को छपरा का नगर आयुक्त ,एसडीओ बांका को डीडीसी सीतामढ़ी,एसडीओ, मुंगेर,यतेंद्र कुमार पाल,नगर आयुक्त सासाराम एसडीओ, दरभंगा स्पर्श गुप्ता को डीडीसी किशनगंज,पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रही प्रियंका रानी को डीडीसी सारण बनाया गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी,सहकारिता विभाग के विशेष सचिव नंदकिशोर को प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम बनाया गया। भारतीय वन सेवा के अधिकारी अभिषेक कुमार को निदेशक,उद्यान बनाया गया है।