रांची: PLFI के पांच उग्रवादी अरेस्ट,सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर हुई थी धुर्वा में टेंट कारोबारी के घर फायरिंग
रांची पुलिस ने धुर्वा में टेंट व्यवसायी के घर फायरिंग का खुलासा कर लिया है।रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों एरिया कमांडर तुलसी पाहन, राकेश कुमार दास,प्रदीप गाड़ी, बबलू करमाली और राजन मुंडा को अरेस्ट किया है।
रांची। रांची पुलिस ने धुर्वा में टेंट व्यवसायी के घर फायरिंग का खुलासा कर लिया है।रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों एरिया कमांडर तुलसी पाहन, राकेश कुमार दास,प्रदीप गाड़ी, बबलू करमाली और राजन मुंडा को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 20 गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादी तुलसी पहन के खिलाफ रांची के ओरमांझी, अनगड़ा, तमाड़ सहित पुलिस स्टेशन में लगभग 20 मामले दर्ज हैं। PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर फायरिंग हुई थी। राजधानी रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप और अवधेश जायसवाल के द्वारा कारोबारियों से रंगदारी की मांग व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से की जा रही है। धुर्वा में टेंट कारोबारी के घर 13 नवंबर को फायरिंग की घटना हुई थी।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तुलसी पाहन अपने कुछ अन्य लोगों के साथ खेलगांव पुलिस स्टेशन एरिया के सुगनू गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तुलसी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने तुलसी की निशानदेही पर राजन मुंडा के घर से एक कारबाइन और 10 गोली बरामद किया।
रांची में कैडर बनाने में जुटा दिनेश गोप
पुलिस टीम ने जब तुलसी पाहन से जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ दो बार खूंटी के रानिया जंगल में दिनेश गोप और अवधेश जायसवाल से मिलने गया था। दिनेश गोप के द्वारा वहीं आर्म्स दिया गया था। तुलसी को दिनेश गोप आर्म्स देकर रांची जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कैडर बनाने और कारोबारियों में डर पैदा कर रंगदारी वसूली करने को कहा था। दिनेश गोप के कहने पर ही तुलसी पाहन ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ करे. इसी दौरान बीते 11 नवंबर की देर रात धुर्वा में टेंट कारोबारी के घर फायरिंग किया था।