झारखंड:अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला की जांच करेगी सीआईडी!
धनबाद में हुए 10 करोड़ रुपये की अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति घोटाला की जांच सीआईडी करेगी। सीआईडी सोर्सेज ने इसकी पुष्टि की है। संभावना है कि सीआईडी जल्द ही पूरे मामले को टेकओवर कर इसकी जांच शुरू कर देगी।
रांची। धनबाद में हुए 10 करोड़ रुपये की अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति घोटाला की जांच सीआईडी करेगी। सीआईडी सोर्सेज ने इसकी पुष्टि की है। संभावना है कि सीआईडी जल्द ही पूरे मामले को टेकओवर कर इसकी जांच शुरू कर देगी। सीआइडी ने इस मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी जुटा रही है। जिला पुलिस व डिपार्टमेंट से मामले से संबंधित कागजात भी सीआइडी ले रही है।
धनबाद में 10 करोड़ रुपये का अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में कल्याण विभाग के अफसर, स्टाफ, स्कूल संचालक व इंटर स्टेट हैं शामिल है। गैंग का सरगना चतरा जिले के हैं। इस गैंग के कई मेंबरों ने धनबाद में भी अपना अस्थायी ठिकाना बनाकर एजेंटों के माध्यम से स्कूलों से संपर्क कर घोटाले को अंजाम दिया है। इसमें कुछ लोकल एजेंट भी शामिल हैं।जिला प्रशासन की ओर से छात्रवृत्ति घोटाले में कल्याण विभाग के एक क्लर्क, एक कंप्यूटर ऑपरेटर समेत नौ अन्य लोगों के साथ ही जिले के 96 स्कूलों के प्रिंसिपल-संचालकों पर भी एफआईआर की दर्ज करायी गयी है।
जांच में 9.99 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया
प्रारंभिक जांच में 13306 छात्रों के नाम 9.99 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। ये सभी मामले वित्तीय वर्ष 2019-20 से संबंधित हैं। इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी व कार्यालय के कर्मचारियों की भी भूमिका है।
इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल नावागढ़ के 333 छात्रों की 34,89,450 रुपये, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह 304 स्टूडेंट्स के 31,80,88 रुपये, ज्ञान ज्योति एकेडमी के 315 स्टूडेंटस के 31,644,00 रुपये, संत पॉल एकेडमी के 294 स्टूडेंट के 30,71,900 रुपये,उर्दू पीएस फकीरमल चिरकुंडा के 278 स्टूडेंट्स के 29,06,920 रुपये, मॉर्डन पब्लिक स्कूल बाबूडंगाल के 271 स्टूडेंट्स के 28,84,000 रुपये, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल के 270 स्टूडेंट्स के 28,74,000 रुपये,उर्दू एमएस रेयाजिया के 270 स्कूल के 28,60,620 रुपये,बिरसा पब्लिक स्कूल के 261 स्टूडेंट्स के 2772000 रुपये,न्यू रेसिडेंसियल पब्लिक सैनिक स्कूल के 262 स्टूडेंट्स के 27,21,400 रुपये, एमएस टुंडी बोर्ड के 253 स्टूडेंट्स के 26,42, 900 रुपये निकासी की गयी है।
पीएसएन पब्लिक स्कूल गोविदपुर के 243 स्टूडेंट् के 25,89,980 रुपये, सनराइज पब्लिक स्कूल के 237 स्टूडेंट्स के 2526332 रुपये, लुसियस पब्लिक स्कूल के 234 स्टूडेंट् के 25,03,800 रुपये,रॉयल ग्लोबल एकेडमी के 233 स्टूडेंट्स के 24,66,800 रुपये, जिनियस पब्लिक स्कूल के 232 स्टूडेंट्स के 24,62,700 रुपये,होली क्रॉस पब्लिक स्कूल के 229 स्टूडेंट्स के 24,34,600 रुपये, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के 253 स्टूडेंट्स के 23,86,800 रुपये, एमएस मदनपुर के 257 स्टूडेंट्स के 23,82,100 रुपये,हीरा पब्लिक स्कूल के 262 स्टूडेंट्स के 23,79,100 रुपये,इंडियन एकेडमी के 228 स्टूडेंट्स के नाम पर 23,74,200 रुपये की निकासी हुई है।
डिजिटल पब्लिक स्कूल के 222 स्टूडेंट्स के नाम पर 23,54,700 रुपये, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के 227 स्टूडेंट्स के नाम पर 23,53,900 रुपये, एसएस पब्लिक स्कूल के 211 स्टूडेंट्स के नाम पर 22,47,700 रुपये, एनसी एकेडमी के 183 स्टूडेंट्स के नाम पर 19,02,400 रुपये, वनस्थली एचएस रांगाटाड़ के 213 स्टूडेंट्स के नाम पर13,48,500 रुपये, अनाथ स्कूल रेसीडेंसियल के 138 स्टूडेंट्स के नाम पर 14,76,600 रुपये, कांवेंट पब्लिक स्कूल के 162 स्टूडेंट्स के नाम पर 15,65,900 रुपये, आदिवासी पीएस के 147 स्टूडेंट्स के नाम पर 15,72,900 रुपये,मदर टेरेसा मेमोरियल के 149 स्टूडेंट्स के नाम पर 15,83,600 रुपये,हिल व्यू स्कूल के 163 स्टूडेंट्स के नाम पर 16,69,200 रुपये, मॉडर्न किडर के 165 स्टूडेंट्स के नाम पर 17,26,100 रुपये,कोलेनल्स पब्लिक स्कूल के 208 स्टूडेंट्स के नाम पर 21,44,400 रुपये, जीबीएम पब्लिक स्कूल के 212 स्टूडेंट्स के नाम पर 21,43,400 रुपये, रॉय एकेडमी के 176 स्टूडेंट्स के नाम पर 18,34,100 रुपये निकासी कर ली गयी है। गुरुकुल विद्या निकेतन के 173 स्टूडेंट्स के नाम पर 18,51,100 रुपये, पैराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी के 204 स्टूडेंट्स के नाम पर 20,44,500 रुपये, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के 191 स्टूडेंट्स के नाम पर 20,37,200 रुपये, झारखंड पब्लिक स्कूल के 194 स्टूडेंट्स के नाम पर 20,13,100 रुपये निकाले गये हैं।
कंपटीशन पब्लिक स्कूल के 204 स्टूडेंट्स के नाम पर 21,68,100 रुपये, एकेरा एकेडमी के 87 स्टूडेंट्स के नाम पर 4,76, 350 रुपये, अल इशलाह धनबाद के 82 स्टूडेंट्स के नाम पर 5,11,000 रुपये, लवली डायमंड स्कूल के 119 स्टूडेंट्स के नाम पर 5,23,600 रुपये, स्कूल ऑफ नेशनल हर्ट के 120 स्टूडेंट्स के नाम पर 5,46,080,कालिदा देवी विद्या मंदिर 209 स्टूडेंट्स के नाम पर 22,36,300 रुपये,संत जोन डे ब्रिटो के 95 स्टूडेंट्स के नाम पर 65,400 रुपये,मदरसा यतिमखाना के 144 छात्र के नाम पर 7,31,295 रुपये, जामिया उमे सलमा के 98 छात्र के नाम पर 7,70,600 रुपये, मॉडर्न ईनफेंटस पब्लिक स्कूल के 162 स्टूडेंट्स के नाम पर 8,22,600 रुपये,कोलफील्ड पब्लिक स्कूल के 170 स्टूडेंट्स के नाम पर 17,04,300 रुपये,धनबाद सिटी स्कूल 259 स्टूडेंट्स के नाम पर 13,84,624 रुपये,किडर कार्टेन ओल्ड के 110 स्टूडेंट्स के नाम पर 11,77,000 रुपये, इडेन पब्लिक स्कूल के 205 स्टूडेंट्स के नाम पर 21,58,800 रुपये व मॉडर्न इंग्लिश एकेडमी के 115 स्टूडेंट्स के नाम पर 12 लाख नौ हजार एक सौ रुपये की निकासी हुई है।