रांची: Ormanjhi girl Murder case: बिलाल खान है सिर कटी लाश वाली युवती का हत्यारा ! पुलिस ने जारी किया फोटो

राजधानी रांची के ओरमांझी जीराबार जंगल से तीन जनवरी को बरामद एक युवती का सिर कटा बॉडी की पहचान कर ली गयी है। युवती का हत्यारा की पहचान रांची के पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के चंदवे निवासी शेख बिलाल उर्फ छोटू के रूप में हुई है।  रांची पुलिस ने आरोपी बिलाला का फोटो जारी कर सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।

रांची: Ormanjhi girl Murder case: बिलाल खान है सिर कटी लाश वाली युवती का हत्यारा ! पुलिस ने जारी किया फोटो
शेख बिलाल उर्फ छोटू की तलाश।
  • रांची पुलिस बड़ी सफलता की ओर 
  • मृत युवती के पति की तलाश
  • आरोपी बिलाल कई दिनों से है फरार

रांची। राजधानी रांची के ओरमांझी जीराबार जंगल से तीन जनवरी को बरामद एक युवती का सिर कटा बॉडी की पहचान कर ली गयी है। युवती का हत्यारा की पहचान रांची के पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के चंदवे का रहने वाला शेख बिलाल उर्फ छोटू के रूप में हुई है।  रांची पुलिस ने आरोपी बिलाला का फोटो जारी कर सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।  पुलिस ने कहा आरोपी को अगर कोई व्यक्ति या संगठन आश्रय देगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

रांची पुलिस की ओर से जारी पोस्टर के बाद यह संभावना है कि सिर काटकर मर्डर की युवती के मामले में जल्द ही बड़ी खुलासा हो सकता है। पुलिस को इस मामले में बिलाल खान की तलाश है। आशंका है कि बिलाल ने ही घटना को अंजाम देकर फरार है। पुलिस ने बिलाल खान का फोटो जारी कर लोगों को सूचना देने की अपील की है। 

पोस्टर जारी, पुलिस को सूचना देने की अपील

रांची पुलिस ने फोटो लगी पोस्टर जारी कर कहा है कि ओरमांझी पुलिस स्टेशन  कांड संख्या 04/21 में एक सिर कटी लड़की की लाश पूर्ण नग्न अवस्था में मिली है। इस मामले में पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के शेख बिलाल, पिता- शेख छोटू, चंदवे बस्ती की वांटेंड क्रिमिनल के रूप में तलाश है। इस मामले में सूचना देने वाले का नाम-पता पुलिस गोपनीय रखेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से डीआइजी, एसएसपी, एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि शेख बिलाल को आश्रय देने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

शेख बेलाल का फोटो जारी करते हुए पुलिस ने पोस्टर में कहा है कि इसके बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपया इनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले के नाम-पतेाको गुप्त रखा जायेगा। पोस्टर में रांची के डीआईजी, एसएसपी, एसपी रूरल, डीएसपी सिल्ली और ओरमांझी इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर दिये गये हैं। पोस्टर में कहा गया है कि अगर फरार बेलाल को कोई व्यक्ति या संगठन आश्रय या पनाह देता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। रांची पुलिस ने गिरफ्तारी में सबसे सहयोग मांगा है।

चान्हो इलाके के एक दंपती ने बॉडी को अपनी बेटी की होने का दावा किया

रांची के चान्हो पुलिस  स्टेशन एरिया के चटवल गांव की एक दंपती ने सिर कटी लाश पर अपना दावा जताते हुए उसे अपनी बेटी बताया था। वह पिछले तीन महीने से लापता थी। दंपती का कहना है कि उसकी बेटी की शादी दो साल पहले बिलाल खान से हुई थी। बिलाल खान उर्फ शेख बिलाल हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया है। उसके बाद वह अपनी पत्नी को मायके से घर लेकर आया था। फिलहाल बिलाल का कुछ पता नहीं चल रहा। जबकि सिर कटी लाश के पहचान चिह्न से माता-पिता को उसकी बेटी होने का शक है। चान्हो के दंपती की ओर से सिर कटी लाश पर अपनी बेटी के रूप में दावा किये जाने के बाद पुलिस ने इस दंपती का डीएनए सैंपल लिया।इसका मिलान बॉडी से किया गया है। माना जा रहा है कि डीएनए मिलान होने के बाद ही पुलिस ने बिलाल खान को इस मामले में हत्यारा मानते हुए पोस्टर जारी किए हैं। सिर कटी लाश जिस युवती का होने का दावा किया गया है, वह शादीशुदा है। बिलाल खान उसका पति है।

पुलिस ने की है पांच लाख ईनाम की घोषणा 
रांची पुलिस सिर कटी बॉडी की पहचान व क्रिमिनलों के बारे में सुराग देने वाले को पांच लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सुराग देने वाले को 25 हजार फिर 50 हजार रूपया ईनाम देने की घोषणा की थी।एसएसपी व आइजी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर जाकर घंटो की थी छानबीन।

कूटे के एक युवक ने किया राजफाश

युवती की गला काटकर मर्आडर करने वाला बिलाल के गुनहगार की हैवानियत का राज कुटे के एक जांबाज युवक ने खोला है। इस युवक ने ओरमांझी पुलिस स्रटेशन के ऑफिसर इंचार्ज को मामले में कुछ क्लू दिये। इसी क्लू के आधार पर पुलिस आरोपी की पत्नी, बेटी सहित तीन महिलाओं को कस्टडी में  लिया। सभी अलग-अलग हो सघन पूछताछ की गयी। फरार आरोपी कातिल को खोज के लिए अलग से कई पुलिस टीम लगी है। पुलिस की अलग-अलग 16 टीम कटे सिर को खोज निकालने और मृतका की पहचान करने व आरोपी की खोज में जुटी है। पूरे आपरेशन की मॉनिटरिंग रांची के आईजी अखिलेश कुमार झा खुद कर रहे हैं।

तीन जनवरी को बरामद हुई थी युवती की सिर कटा बॉडी
ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया के जीराबार जंगल से तीन जनवरी को युवती की सिर कटी बॉडी बरामद हुई थी। मृतका की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है। युवती की लंबाई पांच फ़ीट के लगभग, रंग गेहुआ शरीर की बनावट दुबला पतला है। इसके अलावा दाहिने हाथ और दाहिने पैर पर काले रंग का धागा बांधा हुआ है। शारीरिक पहचान के रूप में मृतका के दाहिने पैर के तलवे पर तिल का निशान है। जबकि युवती के दाहिने हाथ पर भी तिल का निशान है। युवती का सिर ढ़ूंढ़ने के लिए पुलिस की टीम लगभग पर डे छानबीन में लगी है। वहीं एसआइटी ने भी सिर ढ़ूंढ़ने की कोशिश किया था। घटनास्थल से काफी दूर तक युवती का सिर ढ़ूंढ़ने की कोशिश की जा रही है।

घटनाक्रम

तीन जनवरी: ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल सिर कटा युवती का शव बरामद हुआ था।
चार जनवरी: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियो की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी।
पांच जनवरी: आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया किया।
छहजनवरी: पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा।
सात जनवरी: पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई और युवती की सिर खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया।आठ आठ जनवरी: SSP सुरेंद्र कुमार झा ने यूपी के कटे हुए सिर की तलाश के लिए अभियान चलाया और इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख किया।
10 जनवरी: चान्हाे पुलिस स्टेशन एरिया के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताया।

11 जनवरी: पुलिस ने मुख्य आरोपी का पोस्टर जारी किया।