रांची: पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार लाइन क्लोज, कोयला-बालू तस्करी का आरोप, क्राइम कंट्रोल में विफलता

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। पिठोरिया थानेदार मिसिल सोरेन को लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल रहने और बुढ़मू थानेदार सिद्धेश्वर महथा पर कोयला और बालू तस्करी के आरोप लगने की वजह से हटा दिया गया है।

रांची। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। पिठोरिया थानेदार मिसिल सोरेन को लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल रहने और बुढ़मू थानेदार सिद्धेश्वर महथा पर कोयला और बालू तस्करी के आरोप लगने की वजह से हटा दिया गया है।

रातू पुलिस स्टेशन के एसआइ रवि शंकर को पिठोरिया का नया थानेदार बनाया गया है। पुंदाग ओपी से एसआइ नवीन कुमार को बुढ़मू थानेदार बनाया गया है। दोनों थानेदारों ने अपने नए पदस्थापन स्थान पर योगदान दे दिया है। उल्लेखनीय है कि बुढ़मू थानेदार सिद्धेश्वर महथा पर बालू और कोयला तस्करी के आरोप लगे थे।जांच में आरोप की पुष्टि होने पर उन पर कार्रवाई की गई थी। पिठोरिया के नये थानेदार रविशंकर ने योगदान दे दिया है।