धनबाद जेल में आर्म्स की खोज में रेड, चार घंटे सर्च, खाली हाथ लौटी पुलिस
धनबाद जेल में आर्म्स पहुंचने की सूचना पर डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार की रात रेडकी गई। चार घंटे तक जेल में सर्च चली लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
धनबाद।धनबाद जेल में आर्म्स पहुंचने की सूचना पर डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार की रात रेडकी गई। चार घंटे तक जेल में सर्च चली लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
जेल में रेड के दौरान पुलिस एक्स डिप्टी मेयर नीरीज सिंह मर्डर केस शूटरों समेत अन्य सभी वार्डों की एक-एक कर तलाशी ली। पुलिस एक्स एमएलए संजीव सिंह के सेल में की भी जांच-पड़ताल की। पुलिस खाली हाथ जेल से बाहर लौट गयी।
प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार और एसडीएम राजमहेश्वरम के लीडरशीप में जेल में रेड की गयी। रेड में धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला व आसपास के पांच पुलिस स्टेशनों के ओसी व पुलिस लाइन से जवानों को बुलाया गया था। रेड के दौरान एक-एक जेल के सभी वार्डों को चेक किया गया। कहा जा रहा है कि बीजेपी लीडर सतीश सिंह की मर्डर के मामले को लेकर जेल में रेड की गयी है।सतीश की मटकुरिया में 19 अगस्त की दिनदहाड़े मर्डर की गयी थी। मामले में पुलिस के हाथ खाली है।