Renault Kwid है देश की सबसे सस्ती स्पेशियस कार, 22kmpl तक का देती है माइलेज
Renault Kwid देश की सबसे सस्ती स्पेशियस कार है। यह 22kmpl तक का माइलेज देती है। Renault Kwid एंट्री-लेवल हैचबैक में एक छोटी कार है। यह बेहतर बूट स्पेस कैपिसिटी और माइलेज देती है।
- कार की प्राइस मात्र 2.99 लाख से शुरू
- Renault Kwid 1.0-लीटर मॉडल में 999cc का इंजन, 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क करता है जेनरेट
- मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.7kmpl और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22.05kmpl का माइलेज देने में सक्षम
नई दिल्ली। Renault Kwid देश की सबसे सस्ती स्पेशियस कार है। यह 22kmpl तक का माइलेज देती है। Renault Kwid एंट्री-लेवल हैचबैक में एक छोटी कार है। यह बेहतर बूट स्पेस कैपिसिटी और माइलेज देती है।
सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस
Kwid 3,731 मिमी लंबी, 1,579 मिमी चौड़ी, 1,474 मिमी उंची है। वहीं इस कार का व्हीलबेस 2,222 मिमी का है। यानी Kwid के पास ऑल्टो 800, डैटसन रेडी-गो, हुंडई सैंट्रो और यहां तक कि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की तुलना में लंबा व्हीलबेस है। यह कार 279-लीटर का सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस भी प्रदान करता है। जिससे यह एक फैमिली कार बन जाती है।
क्वीड बेस मॉडल के फीचर्स
Kwid के बेस मॉडल में पावर स्टीयरिंग, एसी, हीटर, टेल लाइट के लिए LED सिग्नेचर आदि जैसे कुछ बेसिक फीचर्स मिलते हैं। टॉप-एंड वेरिएंट LED DRLs, ऐप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन सिस्टम से लैस है। इसके साथ ही इसमें स्पीकर, रिमोट कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। इस हैचबैक में ड्राइवर-साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी हैं।
इंजन और माइलेज
Kwid में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 0.8-लीटर इंजन 53bhp की पावर और 72nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। उल्लेखनीय है कि रेनो के 0.8-लीटर वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 22.3kmpl का माइलेज प्रदान करता है।Kwid 1.0-लीटर में 999 cc का इंजन मिलता है, जो 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.7kmpl और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22.05kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।