रोहतास: डेहरी ऑनसोन के हुक्कान बार में दो गुटों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
सासाराम डेहरी टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एनीकट में इलिगल रूप से चल रहे हुक्का बार में शनवार को गांजा पीने को ले दो गुटों हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना में आधा दर्जन युवक बुरी तरह घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान नारायण मेडिकल कालेज हॉस्पीटल में मौत हो गई।
सासाराम। डेहरी टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एनीकट में इलिगल रूप से चल रहे हुक्का बार में शनवार को गांजा पीने को ले दो गुटों हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना में आधा दर्जन युवक बुरी तरह घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान नारायण मेडिकल कालेज हॉस्पीटल में मौत हो गई।
गुजरात: विजय रूपाणी का इस्तीफा, नये सीएम की रेस में मनसुख मांडविया सहित चार नामों पर अटकलें
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत युवक की बॉडी के साथ मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के सखरा मोड़ के पास एनएच को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवायी। झारखंडी मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में हेरोइन और गांजा बेचने को लेकर नशे के सौदागरों के दो गुट आपस में भीड़ गये। मारपीट व चाकूबाजी में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तारबंगला स्थित मॉ अदरी देवी मेमोरियल हॉस्पीटल के सर्जन डॉक्टर विरेन्द्र कुमार के यहां एडमिट कराया गया।
बारह पत्थर के रहने वाले संतोषी राम के पुत्र साहिल कुमार, सुशील कुमार के पुत्र नीतीश कुमार, बच्चू पासवान के पुत्र मुन्ना कुमार को चाकू लगने से गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। वहीं मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के सखरा गांव के रहने वाले गंभीर रूप से घायल रितेश ओझा को बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल जमुहार भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।रितेश की मौत की खबर गांव में पहुचते ही ग्रामीणों ने एनएच पर बॉडी रखर रोड जाम कर दिया। ग्रामीण घटना में शामिल क्रिमिनलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तत्काल वहां डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजित प्रताप सिंह व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार मौके पर पहुचे ग्रामीणों को आश्वाशन के बाद जाम खत्म हुआ।