SAIL को 3850 करोड़ रुपये का मुनाफा, बोकारो स्टील को लगभग 1265 करोड़ का शुद्ध मुनाफा 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनीस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने कोरोना महमारी में चुनौतियों का सामना करते हुए 3850 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया। सेल ने वित्त वर्ष 2020-21 (वित्तवर्ष’21) की चौथी तिमाही के साथ–साथ वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दिया है। 

SAIL को  3850 करोड़ रुपये का मुनाफा, बोकारो स्टील को लगभग 1265 करोड़ का शुद्ध मुनाफा 
  • सेल के मुनाफे में पिछले वर्ष की तुलना में 90 परसेंट की वृद्धि
  • सेल ने वित्त वर्ष 2020-21 (वित्त वर् 2021) की चौथी तिमाही के साथ–साथ वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा की

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने कोरोना महमारी में चुनौतियों का सामना करते हुए 3850 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया। सेल ने वित्त वर्ष 2020-21 (वित्तवर्ष’21) की चौथी तिमाही के साथ–साथ वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दिया है। 
सेल को टैक्स समेत लाभ 6878.03 करोड़ हुआ है। टैंक्स देने एवं अन्य देनदारियों को चुकता के करने बाद कंपनी 3850.02 का मुनाफा हुआ है। बोकारो स्टील ने लगभग 2251 करोड़ रुपये कर पूर्व लाभ कमाया है। यदि इसमें से कर अन्य देनदारियों को हटा दे तो लगभग 1265 करोड़ का शुद्ध मुनाफा बोकारो स्टील को हुआ है। इस मुनाफे में बोकारो स्टील द्वारा विदेशों को बेचा गया स्टील है। बीएसएल ने देश की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ चीन सहित कई देशों को 332818 टन इस्पात निर्यात की। यूरोपीय बाज़ार में इटली को पहली बार सीई मार्क सर्टिफिकेशन के साथ 12436 टन इस्पात सप्लाई किया है। बोकारो स्टील ने गत वर्ष की तुलना में अपने उत्पादों के निर्यात में 68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। खास बात यह है कि राउरकेला दूसरे व भिलाई तीसरे नंबर पर रहें हैं। 
सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल ने कहा,कंपनी ने वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान उत्पादन और वित्तीय प्रदर्शन में एक साथ बढ़ोतरी दर्ज की है। टीम सेल ने कोविड-19 महामारी, खासतौर पर वित्तवर्ष’21 की पहली छमाही के दौरान पैदा हुई गंभीर और अप्रत्याशित चुनौतियों के बावजूद पूरी प्रतिबद्धता और एकजुटता के साथ काम किया है।दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के चलते स्टील की मांग में उछाल देखने को मिला। सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे पर खर्च पर जोर देने की वजह से, कंपनी ने परिचालन दक्षता में सुधार के साथ-साथ बाज़ार की मांग के अनुरूप उत्पादों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे कंपनी को उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में मदद मिली। कहा कि देश कोविड -19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। हम चुनौतियों का सामना करने और अपने प्रदर्शन की गति बनायेरखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप मूल्य-संवर्धित (वैल्यू-ऐडेड) उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर देने के साथ-साथ, संगठन की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की है।
वित्त वर्ष 2020- 21 के वित्तीय परिणाम एक नजर में 

वित्त वर्ष 2021 के दौरान एबिटडा (EBITDA) 13740 करोड़ रुपये और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ 3850 करोड़ रुपये।
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान एबिटडा 6473 करोड़ रुपये और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ 3444 करोड़ रुपये।
वित्त वर्ष 2021 के दौरान कंपनी की शुद्ध उधारी (Non-IndAS) 16,131 करोड़ रुपये कम होकर, 35,350 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2021 के अनुसार) पर आ गई।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2021  की चौथी तिमाही के दौरान 8% की वृद्दि के साथ 49.8 लाख टन हॉट मेटल, 6% की वृद्धि के साथ 45.6 लाख टन क्रूड स्टील और 11% की वृद्दि के साथ 44.2 लाख टन सेलेबल स्टील का उत्पादन किया है। उल्लेखनीय है कि चौथी तिमाही के दौरान हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील का यह उत्पादन अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वाधिक है।
 कंपनी ने वित्त वर्ष 2021  के दौरान अब तक के किसी साल का सर्वश्रेष्ठ विक्रय 149.4 लाख टन दर्ज किया है।यह पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि के मुक़ाबले 5% अधिक है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021  की चौथी तिमाही के दौरान अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ विक्रय 43.5 लाख टन दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 16% अधिक है।