साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने रूपा के रिश्तेदार सुमन खलखो से की पूछताछ
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही CBI की टीम ने पांचवें दिन एक अहम गवाह सुमन खलखो से ढाई घंटे तक पूछताछ की। वह रूपा कि रिश्तेदार है।
- CCTV फुटेज व ऑडियो की जांच
साहिबगंज। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही CBI की टीम ने पांचवें दिन एक अहम गवाह सुमन खलखो से ढाई घंटे तक पूछताछ की। वह रूपा कि रिश्तेदार है।
पटना: बाढ़ में कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट्स, आटो से खींचकर क्रिमिनलों ने गोलियों से भूना
CBI की टीम सोमवार को स्कॉर्पियो से गंगा विहार पार्क के नजदीक टाइप-सी सरकारी क्वार्टर में रहने वाली सुमन खलखो के घर पहुंची। वहां एक महिला पुलिस अफसर की उपस्थिति में सीबीआइ ने सुमन से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। सुमन खलखो दिवंगत रूपा तिर्की की साहिबगंज में एकमात्र ऐसा रिश्तेदार है जिनके पास उनका हमेशा आना-जाना था।पुलिस ने जांच में जिन 56 लोगों को गवाह बनाया है, उनमें सुमन खलखो एक महत्वपूर्ण गवाह है। बताया जाता है कि रूपा तिर्की की मौत की खबर सुनकर पहुंची पुलिस ने सुमन खलखो की मौजूदगी में ही कमरे के दरवाजे का लॉक खुलवाया था।
यौन शोषण के आरोपी सुनील तिवारी को 16 सितंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश, इटावा CJM ने ट्रांजिट रिमांड किया मंजूर
रूपा का पोस्टमार्टम करने वाली टीम पर सबसे अधिक सवालिया निशान लगाया गया है। सवाल उठाया जा रहा है कि महिला की पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टरों की टीम में महिला डॉक्टर्स को क्यों नहीं रखा गया? बिसरा को सुरक्षित क्यों नहीं रखा गया। CBI को पुलिस द्वारा सौंपी गयी CCTV फुटेज जांच से भी कुछ जानकारी मिल सकती है। हालांकि, CBI को अब भी मौत से संबंधित दस्तावेज मिलने का इंतजार है। CBI की अर्जी लगाने के बाद भी जिस जिला एवं सत्र प्रथम न्यायाधीश केके शुक्ला ने यह कहते हुए टीम को दस्तावेज नहीं सौंपा था कि केस का ट्रायल न्यायालय में शुरू हो चुका है। हालांकि अब उनका यहां से ट्रांसफर हो चुका है।
जमशेदपुर: बाबूलाल और रघुवर ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का जनजातीय सम्मेलन
साहिबगंज पुलिस ने सीबीआइ जांच दल को कई वीडियो और आडियो उपलब्ध कराया है। सीबीआइ को ऐसे आडियो और वीडियो भी मिले हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सीबीआइ सारे वीडियो और आडियो की फारेंसिक जांच करायेगी। आडियो में जिन लोगों की बातचीत हुई है, उनकी आवाज की पुष्टि की जायेगी। यह भी देखा जायेगा कि आडियो या वीडियो में किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है अथवा नहीं। सीबीआइ के फारेंसिक एक्सपर्ट जल्द ही सारे उपकरणों के साथ साहिबगंज आयेंगे। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों पर रिपोर्ट भी तैयार की गई। कुछ बिंदुओं पर इस केस के आईओ शशि भूषण चौधरी से पूछताछ भी की गई।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 की तीन मई को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की बॉडी पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस मामले में पहले यूडी केस दर्ज की थी। बाद में रूपा के बैचमेट चाईबासा के एसआइ शिव कुमा कनौजिया पर सुसाइड के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाता हुए एफआइआर दर्ज की गयी। पुलिस मामले में कनोजिया को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। रूपा के परिजन उसकी मौत के लिए जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा व दो महिला एसआइ को जिम्मेवार ठहराते हुए पुलिस में कंपलेन किया था। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था। एसआइटी ने आनन-फानन में जांच कर जेएमएम लीडर व दोनों एसआइ को क्लीनचिट दे दिया था। रूपा के पिता देवानंद उरांवने मामले की सीबीआइ जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। हई कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआइ मामले की जांच कर रही है।