Sahibganj Rubika Murder Case : रेबिका पहाड़िन मर्डर केस का मास्टर माइंड दिल्ली में अरेस्ट, लाया गया झारखंड
झारखंड के साहिबगंज के बोरियों में बहुचर्चित रेबिका पहाड़िन मर्डर केस के मुख्य आरोपी मास्टर माइंड मैनुल अंसारी को पुलिस दिल्ली में अरेस्ट कर लिया है। झारखंड पुलिस की टीम मैनुल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर साहिबगंज लौट आयी है।
साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज के बोरियों में बहुचर्चित रेबिका पहाड़िन मर्डर केस के मुख्य आरोपी मास्टर माइंड मैनुल अंसारी को पुलिस दिल्ली में अरेस्ट कर लिया है। झारखंड पुलिस की टीम मैनुल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर साहिबगंज लौट आयी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: सीपी राधाकृष्णन ने गवर्नर के पद और गोपनीयता की ली शपथ
17 दिसंबर 2022 को रेबिका के बॉडी को कर दिये थे 50 टुकड़े
रेबिका पहाड़िन उर्फ रूबिका ने दिलदार अंसारी से लव मैरिज किया था। दोनों पहले से शादीशुदा व बाल बच्चे वाले थे। दिलदार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर 17 दिसंबर 2022 की रात में रूबिका की मर्डर कर दिया था। बॉडी के 50 टुकड़े कर दिये थए। मर्डर से लगभग डेढ़ महीने पहले दिलदार अंसारी ने रेबिका से लव मैरिज की थी। रूबिका का मर्ड कर सबूत मिटाने के लिए दिलदार, मां और मामा तथा दोस्तो ने उसकी बॉडी के 50 टुकड़े किये। बॉडी के कुछ टुकड़े एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के समीप स्थित पुराने खंडहर में छिपा दिये थे। जबकि अन्य टुकड़े मोहल्ले के आसपास फेंक दिए. जिसे कुत्ते नोच कर खा रहे थे। जब लोगों ने इंसान का मांस कुत्तों को खाते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
बॉडी के टुकड़ों में दायें पैर का अंगूठा ही साबूत मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने सबसे पहले दिलदार के घर पर रेड मार आरोपितों उठाया। सख्ती से पूछताछ के बाद एक-एक कड़ी जुड़ती गयी। पांच से छह घंटे के अंदर पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा ली थी। एक को छोड़कर सभी आरोपितों को भी पकड़ लिया था। मामले में फरार मैनुल अंसारी ने मोबाइल का प्रयोग भी बंद कर दिया था जिस कारण उसे पकड़ने में परेशानी हो रही थी। रूबिका की बॉडी को स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन के घर में उसके अलावा दिलदार के मामा मैनुल अंसारी ने टुकड़े-टुकड़े किया। दो दबिया (लोहे का औजार) भी पुलिस बरामद कर चुकी है। अब तक जांच में यह बात आयी है कि उसी से शव के टुकड़े किये गये। प्रारंभ में इलेक्ट्रिक कटर से शव काटने की बात सामने आयी थी, लेकिन वह अब तक नहीं मिला है।
पुलिस ने रेबिका के हसबैंड दिलदार अंसारी, दिलदार के पिता मुस्तकिम अंसारी और मां मरियम खातून, मैनुल अंसारी, जरीना खातून, दिलदार अंसारी की पत्नी सरेजा खातून, भाई माहताब अंसारी, गुलेगुरा खातून और आमीर हुसैन समेत 10 को अरेस्ट कर पहले ही जेल भेज चुकी है। एक आरोपी मैनुल हक अभी फरार था। पुलिस ने उसकी पत्नी सहरबानो खातून को भी अरेस्ट कर चुकी है। रेबिका की मर्डर में उसके हसबैंड, सास और मामा ससुर समेत 10 लोग शामिल थे। रूबिका की सास मरियम निशा ने रेबिका की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई को 20 हजार की सुपारी दी थी।