Dhanbad:  जूता से खुलेगा सांघवी ठाकुर की मौत का राज, ताइक्वांडो टीचर समेत चार युवकों के खिलाफ FIR

कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत भेलाटांड़ ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट 13 वर्षीय छठी क्लास की छात्रा सांगवी ठाकुर उर्फ चारु की हुई मौत मामले में चार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। सांगवी के पिता NHAI के अफसर चंदन कुमार ठाकुर ने ताइक्वांडो टीचर समेत चारों युवकों के खिलाफ सांगवी की मडर्र करने का आरोप लगाते हुए बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है। पुलिस मर्डर ,हादसा या सुसाइड सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Dhanbad:  जूता से खुलेगा सांघवी ठाकुर की मौत का राज, ताइक्वांडो टीचर समेत चार युवकों के खिलाफ FIR
सांघवी ठाकुर (फाइल फोटो)

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत भेलाटांड़ ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट 13 वर्षीय छठी क्लास की छात्रा सांगवी ठाकुर उर्फ चारु की हुई मौत मामले में चार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। सांगवी के पिता NHAI के अफसर चंदन कुमार ठाकुर ने ताइक्वांडो टीचर समेत चारों युवकों के खिलाफ सांगवी की मडर्र करने का आरोप लगाते हुए बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है। पुलिस मर्डर ,हादसा या सुसाइड सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Sahibganj Rubika Murder Case : रेबिका पहाड़िन मर्डर केस का मास्टर माइंड दिल्ली में अरेस्ट, लाया गया झारखंड

पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली है। सांगवी की मौत के तीन दिन  त्रिनिती आपर्टमेंट के पीछे की झाड़ियों उसका जूता बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि जूता मौत के रहस्य को सुलझाने में काफी अहम कड़ी साबित हो सकती है। सांघवी की बॉडी के पैर में एक ही जूता था।दूसरे जूते के लिए कोई खोजबीन नही की गयी थी। लेकिन घटना के तीसरे दिन आपर्टमेंट के लोगों ने ही परिजनों को झाड़ियों में जूता पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद से पुलिस भी मौके पर तैनात की गई। छात्रा के परिजन भी उस स्थल की रखवाली करते रहे।ताकि घटना से जुड़े सुबूत को कोई छेड़छाड़ ना कर सके। कोई जानवर इसे नुकसान ना पहुंचान सके।

आपर्टमेंट की पिछले हिस्से की झाड़ियों से बरामद जूता और आपर्टमेंट के बाउंड्री की दूरी लगभग 20 फिट है। बाउंड्री और अंदर की आपर्टमेंट की दूरी लगभग 10 फिट है। ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट की छत से छात्रा नीचे गिर ,उस स्थान से जहां जूते मिले उसकी दूरी लगभग 30 फिट होगीं। ऐसे में छत से छात्रा के नीचे गिरने के बाद जूता इतनी दूर पहुंच जाना,संदेहास्पद लग रहा है।  छात्रा के पिता चंदन ठाकुर का आरोप है कि छत से किसी के द्वारा जूता आपर्टमेंट की बाउंड्री के बाहर बाहर फेका गया है। ऐसी संभावना है कि साक्ष्य मिटाने की नीयत से जूता फेका गया है। जिस किसी ने यह जूता फेका है,उसके उंगलियों के निशान जूते पर मौजूद होने की पूरी संभावना है। जूते और संदिग्धों की फिंगर प्रिंट मिलान के बाद बहुत कुछ साफ हो सकेगा।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जिस जगह पर जूता थी,मौके पर पहुंची। फोरेंसिक की टीम जांच की है। टीम के द्वारा डॉग पहले जूता को सूंघाया गया,उसके बाद टीम उसे सभी संदिग्धों के पास लेकर।इसके बाद डॉग स्कावयड और फोरेंसिक टीम आपर्टमेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की।डीएसपी अमर कुमार पांडेय का कहना कि परिजनों की शिकायत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंच पायेगी।
उन्होंने पुलिस कंपलेन में विशाल पंडित बेटी को ताइक्वांडों सिखाता था। 15 फरवरी को विशाल ने उसे अपार्टमेंट के ही एक किशोर से चैटिंग करने पर फटकारा था। कुछ देर बाद हीरापुर का एक किशोर पहुंचा और बिल्डिंग के तीन किशोरो के साथ विशाल से गाली-गलौज की। अपार्टमेंट की एक लड़की व लड़के में कुछ था, जिसे सांघवी जानती थी। इसीलिए विशाल, दो किशोरों एक अज्ञात ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने चार किशोरों को पूछताछ कर पीआर बांड पर छोड़ दिया है।  दिया। पुलिस ताइक्वांडों ट्रेनर  विशाल पंडित, आकाश विश्वकर्मा व राहुल कुमार को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।