सलमान खान की मूवी राधे मल्टीपल प्लैटफॉर्म पर रिलीज, बहिष्कार करने की उठी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' मल्टीपल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो गया है। ईद पर आई ये फिल्म रिलीज के बाद से जबरदस्त सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर राधे को लेकर कई तरह के ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर बहिष्कर करने की मांग उठ रही है।
- मूवी के जरिए कोविड जैसे मुश्किल वक़्त में दिया बहुप्रतीक्षित एंटरटेनमेंट!
- Radhe को बहिष्कार करने की उठी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग, '#राधे फिल्म का बहिष्कार करो'
मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' मल्टीपल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो गया है। ईद पर आई ये फिल्म रिलीज के बाद से जबरदस्त सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर राधे को लेकर कई तरह के ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर बहिष्कर करने की मांग उठ रही है। इसकी वजह से '#राधे फिल्म का बहिष्कार करो' हैशटैग के जरिए कई लोग पोस्ट करके बता रहे हैं कि वो इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग क्यों कर रहे हैं?
लोगों का गुस्सा
सलमान खान की फिल्म राधे की रिलीज के बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर उनके फैंस एक्साइटमेंट जाहिर करते दिखे। वहीं दूसरी तरह #राधे फिल्म का बहिष्कार करो हैशटैग ट्रेंडिंग नजर आया। इस हैशटैग के साथ किये गये पोस्ट में कोई यूजर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद बॉलीवुड पर नाराज दिख रहा है।किसी को सलमान की ये फिल्म पसंद नहीं आई है। लोगों के ऐसे ताबड़तोड़ पोस्ट की वजह से '#राधे फिल्म का बहिष्कार करो' ये हैशटैग ट्विटर की ट्रेंडिग लिस्ट में दिखा।
ऐसे कर रहे हैं कमेंट
यूएई में फर्स्ट ग्लोबल प्रीमियर पर सलमान खान की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 'राधे' को सोशल मीडिया पर मिले ऑडिएंस रिव्यूज की तो एक यूजर ने 5 स्टार देते हुए लिखा है, राधे एक शब्द में ब्लॉकबस्टर है। दूसरे यूजर ने कहा- फर्स्ट हाफ में ही शर्टलेस सीन, स्मोक फाइट, धमाकेदार डालॉग्स, कॉमेडी सीन। ऐक्शन से भरपूर इंटरवल ब्लॉक। एक फैन ने लिखा है- 15 मिनट के अंदर सलमान खान को शर्टलेस देखना 2021 में अब तक सबसे अच्छी चीज है।प्रभुदेवा और उनकी टीम ने फिल्म के पहले 20 मिनट में राधे और राणा की ताकत को स्थापित किया है। रनटाइम के माध्यम से एक रेस का वादा करते हैं। फ़िल्म की कहानी को एक्शन रोमांच ड्रामा इमोशन रोमांस और कॉमेडी के साथ कहानी को शेयर किया है।
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' दर्शकों का मनोरंजन
मुंबई में ड्रग माफिया की पृष्ठभूमि पर स्थापित, फिल्म सलमान उर्फ राधे के साथ शुरू होती है। वह एक ऐसे बच्चे को कमिटमेंट देते हैं जिसने हाल ही में अपने दोस्त को ड्रग ओवरडोज की वजह से खो दिया है। मूवी में राधे उस पागल की खोज करना शुरू करता है, जो रणदीप हुड्डा उर्फ राणा है।वह मुम्बई को भारत का ड्रग कैपिटल बनाने की चाह रखता है।प्रभुदेवा और उनकी टीम ने फिल्म के पहले 20 मिनट में राधे और राणा की ताकत को स्थापित किया है। रनटाइम के माध्यम से एक रेस का वादा करते हैं। फ़िल्म की कहानी केवल एक घंटे 54 मिनट के रनटाइम के साथ तेजी से गुज़रती है। प्रोड्युशर ने सही तरीके से एक्शन, रोमांच, ड्रामा, इमोशन, रोमांस और सबसे महत्वपूर्ण कॉमेडी के साथ कहानी को साझा किया है। राधा का दिशा पटानी उर्फ दीया के साथ रोमांस ताज़गी से भरपूर है। सीनियर जैकी श्रॉफ के किरदार के साथ बातचीत हंसी से लोटपोट कर देने वाली है।
हालांकि फिल्म का मुख्य आकर्षण राधे और राणा के बीच की लड़ाई है। फिल्म का नेगेटिव किरदार, हीरो को अधिक शक्तिशाली बना देता है और यह सलमान फिल्म में बेहतर रूप से लिखित विलन रोल में से एक है। चाहे वह टकराव के दृश्य हों या क्लाइमेक्स में हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट- उनकी केमिस्ट्री टिकट की पाई-पाई वसूल करवा देती है। कहानी एक्शन थ्रिलर एक बिग स्क्रीन फ़िल्म है।एक्शन मायओन्हॉन्ग हेओ द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यह कुछ ऐसा है जो सलमान ने पहले कभी नहीं किया है। हालांकि, क्लाइमेक्स एक्शन, साउथ की प्रसिद्ध स्टंट जोड़ी, अंबरिव द्वारा किया गया है। इसमें हीरोइज़्म और स्टाइल का अच्छा मिश्रण है। राधे का संगीत तेज-तर्रार नरेशन में ताज़ा हवा की तरह है और गीत - सिटी मार, दिल दे दिया और झूम झूम - फिल्म के साथ अच्छी तरह से मेल करता है। लंबे समय के बाद, एक एक्शन फिल्म कई चार्टबस्टर्स से लैस है। विजय मौर्य के डायलॉग, राधे की दुनिया में अच्छी तरह से सम्मलित होते सलमान की पर्सनालिटी को दर्शाते हैं।
राधे पूरी तरह से सलमान खान की फ़िल्म है। उन्होंने साबित किया है कि वह मनोरंजन के सम्राट क्यों हैं ।आज भी पूरी शिद्दत के साथ एक्शन, रोमांस, डांस कर सकते हैं। वह उन चुनिंदा सितारों में से हैं जिनकी मात्र उपस्थिति बड़े पर्दे को जगमगा देती है। राधे भी कुछ ऐसी ही है। उन्हें रणदीप हुड्डा के रूप में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी मिला है। वह उनके करियर की पहली नकारात्मक भूमिका में है। इंटरवल पॉइंट के आसपास स्मोक फाइट सीन देखने के लिए तैयार हो जाइए। दिशा पटानी का दो डांस नंबर्स, सिटी मार और झूम झूम में सलमान के साथ अपनी केमिस्ट्री से सबको चौंका रही हैं। जैकी श्रॉफ अपने एलिमेंट्स में हैं जो कॉमिक पक्ष को एक्सप्लोर कर रहे हैं। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। लमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। फिल्मो को ZEE5 पर 'पे-पर-व्यू', सर्विस ZEEPLEX पर देखा जा सकता है। ZEEPLEX DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिश, D2h, Tata Sky और Airtel digital tv पर भी उपलब्ध है। राधे फिल्म को देखने के लिए www.zeeplex.in पर क्लिक करें।