Manipur : मणिपुर में मानवता शर्मसार! महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले चार आरोपी अरेस्ट
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो आदिवासी महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट किया है। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार क्रिमिनलों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही है।
- चुराचांदपुर में प्रदर्शन जारी
- मणिपुर में जारी हिंसा की आग में 150 से अधिक लोगों की मौत
- आदिवासी महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाली भीड़ का वीडियो वायरल
- PM मोदी सहित सभी लोगों ने की घटना की निंदा
इंफाल। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो आदिवासी महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट किया है। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार क्रिमिनलों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही है।
Manipur Viral Video Case | A total of four persons have been arrested till now. The State Police is making all-out efforts to arrest the other culprits at the earliest. Raids are continuing: Manipur Police pic.twitter.com/4lyg8zhkF3
— ANI (@ANI) July 20, 2023
यह घटना चार मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सामने आए 26 सेकेंड के वीडियो में गिरफ्तार आरोपियों में से एक को कांगपोकपी जिले के बी. फाइनोम गांव में भीड़ को सक्रिय रूप से निर्देश देते हुए देखा जा सकता है। इस आरोपी की पहचान हुईरेम हेरादास सिंह (32) के रूप में हुई है। अरेस्ट किये गये अन्य तीन आरोपियों की पहचान तत्काल पता नहीं चली है।
Manipur | The main culprit who was wearing a green t-shirt and seen holding the woman was arrested today morning in an operation after proper identification. His name is Huirem Herodas Meitei (32 years) of Pechi Awang Leikai: Govt Sources
— ANI (@ANI) July 20, 2023
(Pic 1: Screengrab from viral video, Pic… pic.twitter.com/e5NJeg0Y2I
मणिपुर में सीनीयर अफसर वीडियो की जांच कर रहे हैं। वीडियो में मौजूद व्यक्तियों को अरेस्ट किये गये आरोपियों से मिलाया जा रहा है। वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कल रात कहा था कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं।
National Human Rights Commission (NHRC) has issued notices to the Chief Secretary and the Director General of Police, Manipur calling for a detailed report on the matter within 4 weeks that should include the status of the investigation of the FIRs registered with regard to the… https://t.co/SEqzeNAkec pic.twitter.com/GZebJTrL2S
— ANI (@ANI) July 20, 2023
पुलिस ने एक आरोपी हुईरेम हेरादास सिंह को थाउबल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा आरोप है कि भीड़ ने दोनों आदिवासी महिलाओं को छोड़ने से पहले उनका कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर मैतई समुदाय द्वारा पहाड़ी जिलों में तीन मई को आयोजित आदिवासी एकजुटता मार्च वाले दिन राज्य में जातीय हिंसा भड़की थी। तब से लेकर अबतक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
घटना के विरोध में गुरुवार सुबह मणिपुर के चुराचांदपुर में प्रदर्शन शुरू हो गया। हजारों लोगों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।महिलाओं को नग्न घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाये। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठायेंगे। वहीं, PM मोदी ने कहा कि इस घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जायेगा। मोदी ने कहा, 'मेरा दिल आज पीड़ा और क्रोध से भरा है। ये घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। ये बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।' उन्होंने कहा कि 'मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं। हिंदुस्तान के किसी भी कोने या किसी भी राज्य में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान प्राथमिकता है।'
मैतई समुदाय की 53 परसेंट आबादी
मणिपुर में मैतई समुदाय की आबादी लगभग 53 फीसदी है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी समुदाय के आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे पहाड़ी जिलों में रहते हैं।सीमा हैदर के साथ नेपाल से नोएडा की बस में कौन था? दूसरे शख्स ने दिया पाकिस्तानी महिला का किराया
पब्जी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के सचिन के संपर्क में आई सीमा हैदर को लेकर इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। सीमा हैदर नेपाल से नोएडा जिस बस से आई थी उसके टिकट का किराया उसने नहीं दिया था। उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति था। वहीं लंबी पूछताछ के बाद एटीएस ने माना कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस नहीं है।