Seema Haider : सीमा हैदर के साथ नेपाल से नोएडा की बस में कौन था शख्स? दूसरे ने दिया पाकिस्तानी महिला का किराया

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश की एटीएस ने शक के आधार पर दो दिन तक लंबी पूछताछ की। जांच एजेंसी ने सीमा के प्रेमी नोएडा निवासी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी सवाल-जवाब किए। यहां तक एटीएस सीमा के बच्चों को भी दूसरे दिन अपने साथ लेकर गई थी।

Seema Haider : सीमा हैदर के साथ नेपाल से नोएडा की बस में कौन था शख्स? दूसरे ने दिया पाकिस्तानी महिला का किराया
सीमा हैदर प्रेम दीवानी या जासूस जांच जारी।
  • इंस्टाग्राम पर नौ बार बदली पहचान, दिल्ली वाला प्लान

नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश की एटीएस ने शक के आधार पर दो दिन तक लंबी पूछताछ की। जांच एजेंसी ने सीमा के प्रेमी नोएडा निवासी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी सवाल-जवाब किए। यहां तक एटीएस सीमा के बच्चों को भी दूसरे दिन अपने साथ लेकर गई थी।

यह भी पढ़ें:Manipur : मणिपुर में मानवता शर्मसार! महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले चार आरोपी अरेस्ट
यूपी एटीएस ने लंबी पूछताछ के बाद माना कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस नहीं है। वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा था उसके बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया चल रही है। उसको उसके देश जल्द वापस भेजा जायेगा। डिपोर्ट करने की तैयारी चल रही है।

सीमा के साथ नेपाल से नोएडा की बस में साथ में कौन था शख्स?
पब्जी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के संपर्क में आई सीमा हैदर को लेकर इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। सीमा हैदर नेपाल से नोएडा जिस बस से आई थी, उसके टिकट का किराया उसने नहीं दिया था। यह भुगतान बस में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने किया था। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति कौन था। अब सवाल हो रहा है कि क्या सीमा नेपाल से किसी और के साथ आई थी?वहीं लोकल निवासियों में चर्चा है कि एजेंसियों की पूछताछ के बाद सीमा को क्लीन चिट मिल गई है। लोकल लोग नहीं चाहते कि सीमा वापस पाकिस्तान जाए। एटीएस की पूछताछ के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को भी सीमा और सचिन को किसी अन्य घर में रखा गया है। कोई उन तक नहीं पहुंच सका।

पब्जी गेम से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान नोएडा रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आ गई। दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से इंडिया की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रह रही थी। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और लोकल एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।
सीमा ने इंस्टा पर नौ बार बदली पहचान
पबजी गेम खेलते हुए सचिन मीणा से प्यार होने का दावा करनेवाली सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसने पिछले साल की शुरुआत में ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था। इसके बाद से वह लगातार रील्स बना रही है। सचिन के साथ अपने निजी पलों को भी कैमरे में कैद करके इंस्टा पर अपलोड करनेवाली सीमा से पूछताछ में पता चला कि उसने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बार-बार अपनी पहचान बदली। उसने डेढ़ साल में ही नौ बार अपना यूजर नेम बदला। अब सवाल उठता है कि आखिर उसे ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी?
दिल्ली के करीब क्यों आना चाहती थी सीमा?
जानकार सोर्सेज का कहना है कि, सीमा से पूछताछ में पता चला कि सचिन मीणा से पहले भी उसने दिल्ली-एनसीआर के कई लड़कों से ऑनलाइन बातचीत की थी। उसने आर्मी से जुड़े कई लोगों से भी दोस्ती का प्रयास किया था। सीमा की दोस्ती जब सचिन से हुई तो शुरुआती बातचीत में ही उसने यह भी पूछा कि उसका घर दिल्ली से कितना दूर है। सवाल यह है कि सीमा दिल्ली या आसपास के ही किसी शख्स की तलाश क्यों थी?
फर्जी नाम से नेपाल में कराया था होटल बुक
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सीमा और सचिन ने मार्च में जब नेपाल में एक सप्ताह का साथ समय बिताया तो उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। काठमांडू के न्यू विनायक होटल में उन्होंने कमरा नंबर 204 बुक किया था। सचिन और सीमा ने यहां रजिस्टर में अपना असली नाम नहीं लिखा। दोनों एक दूसरे को वाइफ-हसबैंड बताते हुए यहां रहे। सवाल यह है कि किस मकसद से एक तीसरे देश में दोनों ने अपनी पहचान छिपाई?
बयानों में अंतर 
यूपी एटीएस ने सीमा, सचिन और पाकिस्तानी महिला के दो बच्चों से पूछताछ की है। तीनों से लगभग 50 सवाल पूछे गये। कुछ सवाल आमने-सामने किये गये तो कई सवाल अलग-अलग बिठाकर। कुछ सवालों के जवाब सभी ने एक जैसे दिये तो कई जवाब मेंअंतर पाया गया है।
सीमा के दस्तावेजों में गड़बड़ी
सीमा के दस्तावेजों को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सीमा की असली उम्र क्या है यह साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि सीमा ने जिस पासपोर्ट पर 10 मई को पाकिस्तान छोड़ा वह आठ मई को ही बना था। सीमा के पास चार फोन क्यों थे? एक फोन क्यों तोड़ा, सिम क्यों तोड़ा जैसे कई सवालों के सही जवाब अभी तक नहीं मिले हैं।