सीतामढ़ी: भवदेपुर में चमड़ा गोदाम के मजदूर की मर्डर, बवाल, आक्रोशितों लोगों ने कई दुकान व बाइक फूंक डाली
सीतामढ़ी जिले के रीगा पुलिस स्टेशन एरिया के भवदेपुर में बुधवार रात रौशन आम्बेडकर नगर निवासी हरिश्चंद्र राम के पुत्र रौशन राम (35) की पीट-पीटकर मर्डर कर दी गई। रौशन भवदेपूर स्थित नेयाज अहमद के पुत्र मुन्ना अहमद के चमड़ा गोदाम में कई वर्षों से काम कर रहा था।
सीतामढ़ी।रीगा पुलिस स्टेशन एरिया के भवदेपुर में बुधवार रात रौशन आम्बेडकर नगर निवासी हरिश्चंद्र राम के पुत्र रौशन राम (35) की पीट-पीटकर मर्डर कर दी गई। रौशन भवदेपूर स्थित नेयाज अहमद के पुत्र मुन्ना अहमद के चमड़ा गोदाम में कई वर्षों से काम कर रहा था। रौशन गोदाम के गेट पर गिरा हुआ मिला था।
परिजन एवं ग्रामीण रीगा पुलिस को सूचना देकर रौशन को हॉस्पीटल पहुंचाया। डहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने रौशन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बॉडी लेकर लेकर लौटने के बाद लोकल लोगों ने गुरुवार को भवदेपुर चमड़ा गोदाम व उसके आसपास के इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने चमड़ा गोदाम व उसके आसपास मीट व मुर्गा की दुकान को आग के हवाले कर दिया। कई बाइक को फूंक डाला।
घटना की सूचना पाकर एसपी हरकिशोर राय पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। एसपी की मौजूदगी में पुलिस अफसरों आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत किया। लोग उसकी मौत को मर्डर करार दे रहे थे। किसी बात को लेकर पीट पीटकर मर्डर का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, चमड़ा गोदाम के मालिक पप्पू कुमार का कहना है कि बीमारी के कारण रौशन की मौत हुई है। एसपी हरकिशोर राय ने कहा है कि जांच चल रही है। जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।रीगा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया है कि मृतक की आंखों के बगल मे भौंह पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मर्डर है या मौत।