सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के PCC चीफ का मांगा इस्तीफा, लल्लू व गोदियाल ने पद छोड़ा
कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश,उत्तारखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर के पीसीसी चीफ से इस्तीफा मांगा है। यूपी में अजय कुमार लल्लू , उत्तराखंड में गणेश गोदियाल, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, गोवा में गिरीश चोडांकर व मणिपुर में एन लोकेन सिंह पीसीसी चीफ है।सोनिया के निर्देश के बाद देर शाम यूपी के प्रसिडेंट अजय कुमार लल्लू व उत्तराखंड के गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ का पद छोड़ दिया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश,उत्तारखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर के पीसीसी चीफ से इस्तीफा मांगा है। यूपी में अजय कुमार लल्लू , उत्तराखंड में गणेश गोदियाल, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, गोवा में गिरीश चोडांकर व मणिपुर में एन लोकेन सिंह पीसीसी चीफ है।सोनिया के निर्देश के बाद देर शाम यूपी के प्रसिडेंट अजय कुमार लल्लू व उत्तराखंड के गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ का पद छोड़ दिया है।
Russia Ukraine War : रूस ने कीव में तेज किए हमले, 30 लाख लोगों का पलायन, खार्कीव में 600 बिल्डिंग तहस-नहस
कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए ये कंफर्म किया कि सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है ताकि नए पीसीसी चीफ के लिए पुनर्गठन किया जा सके।रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद पार्टी प्रदेश इकाईयों में पुनर्गठन की तरफ आगे बढ़ रही है। ऐसे में पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश अध्यक्षों का इस्तीफा मांगा है।
हाल ही में देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब में भी कांग्रेस अपनी कुर्सी नहीं बचा पाई, यहां आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। चुनावी नतीजे सामने आने के बाद 10 मार्च को ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था। सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नये सिरे से पार्टी को मजबूत करने के लिए जुट गई है।