कोलकाता पहुंचें समर्थकों ने इरफान को झारखंड लाने की मांग की, हेमंत व कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी
झारखंड के विभिन्न जिलों से मंगलवार को सौकड़ों युवाओं की टोली कोलकाता पहुंचा। युवाओं ने हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और एमएलए इरफान अंसारी जिंदाबाद का नारा लगाया। सभी लोग इरफान अंसारी को कोलकाता से झारखंड लाने की मांग कर रहे थे।
रांची। झारखंड के विभिन्न जिलों से मंगलवार को सौकड़ों युवाओं की टोली कोलकाता पहुंचा। युवाओं ने हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और एमएलए इरफान अंसारी जिंदाबाद का नारा लगाया। सभी लोग इरफान अंसारी को कोलकाता से झारखंड लाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:झारखंड : रांची SDO कोर्ट का आदेश, अरुप चटर्जी 15 दिनों के अंदर ऑफिस खाली करें, बकाया 74 लाख रुपये पेमेंट दें
कांग्रेस के तीनों एमएलए को फंसाने का आरोप
युवाओं ने आरोप लगाया कि कि झारखंड के कुछ नेता यहां प्रतिदिन कोयला तस्करी कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। हमारे एमएलए इरफान अंसारी के महज 48 लाख रुपये को कैश कांड का रूप देकर साजिश के तहत फंसाया है। युवाओं ने कांग्रेस और झामुमो नेतृत्व से एमएलए इरफान अंसारी को अपने साथ वापस जामताड़ा ले जाने की मांग कर रहे थे। इनका कहना था कि कांग्रेस के तीनों एमएलए डा इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोनगाड़ी और राजेश कच्छप बेकसूर हैं। इन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। युवाओं ने कहा कि जनता इस साजिश को अब समझ चुकी है। षड्यंत्रकारियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।युवाओं को देखकर आश्चर्य में पड़ गए विधायकयुवाओं का कहना था कि एमएलए डा इरफान अंसारी समाज के सभी वर्गों की आवाज हैं। वह हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए तत्पर रहते हैं। उनके विकास और सुख दुख में भागीदार रहते हैं। इन तीनों एमएलए को साजिश के तहत फंसाया गया है। बड़ी संख्या में कोलकाता पहुंचे इन युवाओं ने एमएलए इरफान अंसारी को माला पहना कर उनके साथ खड़े होने का एहसास जताया। इतनी संख्या में युवाओं का भीड़ देख एमएलए इरफान अंसारी भी आश्चर्य में पड़ गये।
एमएलए को अपने साथ ले जाने पर अड़ गये युवा
युवाओं ने एमएलए डा इरफान अंसारी को माला पहनाकर स्वागत किया।र उनके पक्ष में नारे लगाए। उपस्थित युवाओं ने कहा कि अब बहुत हो गया और अब हम लोगों का संयम टूट गया है। कांग्रेस के तीनों एमएलए बेकसूर हैं, इसलिए उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए आए हैं। युवाओं का कहना था कि उनके एमएलए कई दिनों से समाज के बीच मौजूद नहीं हैं, इससे समाज में भारी आक्रोश है। जिस प्रकार गरीबों के मसीहा को साजिश के तहत फसाया गया, इसे अब पूरा झारखंड समझ रहा है। युवाओं ने कहा कि अपने शासनकाल में ये तीनों विधायक हमेशा सभी वर्गों की आवाज बनकर सामने आए हैं। अब इनकी कमी समाज को खल रही है।
कोर्ट सम्मान करना चाहिए: इरफान
एमएलए इरफान अंसारी ने सभी युववाओं को विस्तार से पूरे मामले को समझाया। बताया कि मामला कोर्ट में है। हमें कोर्ट का सम्मान करना चाहिए। रही बात षड्यंत्रकारियों की तो आप लोग बखूबी समझ रहे हैं। आप सभी लोग धैर्य रखें। आपका एमएलए जल्द आपके बीच आ रहा है।
झारखंड के तीनों MLA 30 जुलाई को 49 लाख कैश के साथ हुए थे अरेस्ट
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के पांचला में एनएच 16 पर हावड़ा रूरल पुलिस ने झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी सहित पांच लोगों को 49 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट किया था। तीनों एमएलए के साथगाड़ी ड्राइवर चंदन कुमार और कांग्रेस नेता कुमार प्रतीक को भी अरेस्ट किया गया था। रानीहाटी मोड़ पर 30 जुलाई की शाम पुलिस चेकिंग में 49 लाख रुपये कैश एमएलए की फारचुनर गाड़ी से मिली थी।गाड़ी में तीनों एमएलए के साथ ड्राइवर व एक नेता भी शामिल था। हावड़ा में तीनों एमएलए के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी, 171ई व 34 के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 व 9 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गयी।
हावड़ा जिला कोर्ट ने तीनों एमएलए को 10 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजा था। सीजेएम कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन अर्थात् 14 अगस्त तक सीआईडी कस्टडी में भेज दिया था। 14 अगस्त को पूछताछ पूरी होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी ने तीनों को जेल भेज दिया था। झारखंड कांग्रेस ने तीनों एमएलए को पार्टी निलंबित कर दिया है। तीनों एमएलए के खिलाफ बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पुलिस में सरकार गिरान, नयी सरकार में मिनिस्टर बनाने व 10 करोड़ रुपये प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। अनूप को फोन कर असम सीएम से मिलाने की बात कही गयी थी। इसके बाद तीनों एमएलए ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 17 अगस्त को जमानत तो दे दी लेकिन यह शर्त लगा दी कि तीनों एमएलए कोलकाता नहीं छोड़ सकते हैं। उन्हें कोलकाता में ही रहना होगा।