Surya Hansda Encounter Godda: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला NHRC में दर्ज, CBI जांच की मांग
Surya Hansda Encounter Godda: गोड्डा एनकाउंटर केस अब NHRC तक पहुंचा। सूर्या हांसदा की मौत पर भाजपा व आजसू पार्टी ने CBI जांच की मांग की। पढ़ें पूरी खबर।

रांची। झारखंड में गोड्डा जिले के चर्चित सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले ने राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा के मारे जाने का मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें:Love Jihad in Madhya Pradesh: नौशाद ने नाम बदल किया एमए की छात्रा से दोस्ती, रेप , धर्म परिवर्तन का दबाव
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली ने आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजसू ने 21 अगस्त को आयोग को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके आधार पर आयोग ने 27 अगस्त को केस संख्या 1031/34/9/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भाजपा व आजसू पार्टी पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा के मारे जाने को लेकर मुखर है। दोनों एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं। एनकाउंटर पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। एक्स सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधानसभा में भी सूर्या हांसदा एन काउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग उठा चुके हैं। मरांडी खुद पीड़ित परिजन से मिलने उनके घर गये थे।
बीजेपी के राज्यसभा एमपी दीपक प्रकाश की कंपलेन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति (ST) आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है। मामले की जांच तो राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की नौ सदस्यीय टीम 24 अगस्त को गोड्डा आयी थी। टीम बोआरीजोर पुलिस स्टेशन एरिया के रहड़बडिया जंगल स्थित घटनास्थल का मुआयना किया था। आयोग की टीम टीम ललमटिया क्षेत्र के डकैता गांव जाकर दिवंगत आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत के मामले की जांच की। पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। आयोग की टीम डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार के साथ बैठक कर सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण पर जिला प्रशासन का पक्ष लिया।
फ्लैश बैक
सूर्या हांसदा का कई राजनीतिक दलों से संबंध रहा है। वह बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुका है।पहली बार 2009 में झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से चुनाव लड़ा था। दूसरी बार 2014 में भी JVM से चुनाव लड़ा। तीसरी बार 2019 में भाजपा ने उसे टिकट दिया था। इस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहा था। 2024 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उसने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उसने JLKM पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन वह किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाया था। हाल ही में साहिबगंज के मिर्जा चौकी पुलिस स्टेशन और गोड्डा के ललमटिया पुलिस स्टेशन में सूर्या हांसदा के खिलाफ कई संगीन अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी थी। बीजेपी एमपी दीपक प्रकाश ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को पत्र लिखा था। इसके बाद आयोग ने जांच टीम गठित कर पूरे मामले की पड़ताल करने का फैसला लिया था।