सुशील चंद्रा होंगे देश के नये Chief Election Commissioner, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार, नोटिफिकेशन जारी

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के देश के अगले Chief Election Commissioner होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया।चंद्रा 13 अप्रैल यानी कि मंगलवार Chief Election Commissioner का पदभार संभालेंगे। 

सुशील चंद्रा होंगे देश के नये Chief Election Commissioner, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार, नोटिफिकेशन जारी
सुशील चंद्रा(फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के देश के अगले Chief Election Commissioner होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया।चंद्रा 13 अप्रैल यानी कि मंगलवार Chief Election Commissioner का पदभार संभालेंगे। 
उल्लेखनीय है कि अभी सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात हैं और सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त होने की वजह से सुशील चंद्रा को यह जिम्मेवारी मिल रही है।श्री चंद्रा का यह कार्यकाल 13 मई 2022 तक रहेगा। सुशील चंद्रा को लोकसभा चनावों से पहले 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था। निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा CBDT के अध्यक्ष थे। सुशील चंद्रा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव करायेगा। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है। जैसे यूपी विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है।

वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दो दिसंबर 2018 में यह पदभार संभाला था। उन्होंने तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह ली थी। सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने कई अहम राज्यों और लोकसभा का चुनाव संपन्न करवाया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा, कोरोनाकाल में बिहार विधानसभा का चुनाव भी करवाया। वहीं, इस समय पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी सुनील अरोड़ा के ही नेतृत्व में करवाये जा रहे हैं।गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मार्च में विभिन्न तारीखों पर पूरा हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है। निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे।
1980 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं सुशील चंद्रा
1980 बैच के आईआरएस ऑफिसर सुशील चंद्रा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और महारष्ट्र में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। रुड़की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले चंद्र ने देहरादून के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की है। इंटरनेशनल टैक्सेशन में उनकी काफी मजबूत पकड़ रही है। बतौर आईआरएस अफसर उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में अपनी सेवाएं दी है। अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और इन्वेस्टिगशन के क्षेत्र में उन्होंने बड़े पैमाने पर काम किया है। मुंबई में निदेशक और गुजरात में महानिदेशक (जांच) रहते हुए उन्होंने समृद्ध अनुभव हासिल किया है। इसके अलावा सुशील चंद्रा ने आईआईएम बेंगलुरु, सिंगापुर, व्हार्टन आदि जगहों में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ट्रेनिंग ली है।