तमिलनाडु: पुरानी जीप को युवक ने बना दिया इलेक्ट्रिक गाड़ी, आनंद महिंद्रा कर सकते हैं अपने कंपनी में हायर

तमिलनाडु के कीझाड़ी गांव के रहने वाले ए. गौतम ने पुरानी जीप को इलेक्ट्रिक कार में तब्दील कर दिया है। इस वीडियो को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा इस इनोवेशन के लिए गौतम को शुभकामनाएं दी।

तमिलनाडु: पुरानी जीप को युवक ने बना दिया इलेक्ट्रिक गाड़ी, आनंद महिंद्रा कर सकते हैं अपने कंपनी में हायर

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कीझाड़ी गांव के रहने वाले ए. गौतम ने पुरानी जीप को इलेक्ट्रिक कार में तब्दील कर दिया है। इस वीडियो को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा इस इनोवेशन के लिए गौतम को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें:इंडिया में आतंकी हमला करने की फिराक में है इस्लामिक स्टेट, साजिश रच रहे आत्मघाती हमलावर रूस में अरेस्ट

तमिलनाडु के कीझाड़ी गांव के रहने वाले ए. गौतम ने ट्विटर पर अपनी इलेक्ट्रिक जीप का एक वीडियो शेयर किया, जिसको कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि कृपया मुझे नौकरी ऑफर करें सर। वीडियो में, गौतम ने दिखाया कि जीप को इस तरह बनाया गया है कि उसके आगे और पीछे के पहियों को अलग-अलग कंट्रोल किया जा सके। 
मई की एक मीडिया रिपोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि उन्होंने अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया, जो कि ज्यादातर स्क्रैप धातु से बना है।आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपनी कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की नई रेंज का अनावरण किया था। आनंद महिंद्रा उस युवक के इनोवेशन से काफी प्रभावित हुए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव प्रोडक्ट डेवलपमेंट के चीफ आर वेलुसामी को गौतम से संपर्क करने के लिए कहा।

कथित तौर पर कीझाडी ने बैटरी से चलने वाली जीप को मुख्य रूप से कृषि उपयोग के लिए बनाया था। उन्होंने कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इंडियन आर्मी में शामिल होने का उनका सपना है।