31 दिसंबर को नहीं रिलीज होगी फिल्म 'जर्सी', देश में बढ़ रहे कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के चलते हुआ Postponed

क्रिकेट पर आधारित शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' का लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों अब देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। खबर है कि सिनेमाघरों में इसी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का रिलीज डेट Postponed गया है। 

31 दिसंबर को नहीं रिलीज होगी फिल्म 'जर्सी', देश में बढ़ रहे कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के चलते हुआ Postponed

मुंबई। क्रिकेट पर आधारित शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' का लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों अब देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। खबर है कि सिनेमाघरों में इसी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का रिलीज डेट Postponed गया है। 

धनबाद: झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की गोवा में क्रूज पर होगी शादी


उल्लेखनीय है जब से फिल्म का ऐलान हुआ है, तबसे दर्शक इसे देखने के लिए बेताब बैठे थे। हालांकि एक बार फिर से दर्शकों को फिल्म का रिलीज डेट कैंसिल होने से धक्का लगा है। दर्शकों को अब यह फिल्म कब देखने को मिलेगी इसकी जल्द घोषणा की जायेगी। फिल्म के रिलीज डेट Postponed होने की जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आर्दश ने अपने सोशल अकाउंट से दिया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- जर्सी पोस्टपोन... 31 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी... नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जायेगी... #जर्सी डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज होने की बातें गलत है।

'जर्सी' का रिलीज डेट Postponed होने को लेकर ये कहा जा रहा है कि फिल्म प्रोड्युसर ने इंडिया में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते केस की वजह से फिल्म को नहीं रिलीज करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सिनेमाघर बंद हैं। महाराष्ट्र भी केवल 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी पर चल रहा है। इन बाधाओं के कारण, 'जर्सी' के निर्माताओं ने फिल्म की सिनेमाघरों में  31 दिसंबर को नहीं रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि अभी इस बारें में कोई ऑफिशिल जानकारी सामने नहीं आई है।

मृणाल ठाकुर हैं लीड एक्ट्रेस

अल्लू अरविंद 'जर्सी'  को प्रेजेंट कर रहे हैं। इसे अमन गिल, दिल राजू, एस. नागा वामसी ने प्रोड्यूस किया है। साउथ की रीमेक इस फिल्म में शाहिद के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म में शाहिद कपूर के पिता व एक्टर पंकज कपूर भी हैं। शाहिद की इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते अटक गई थी। अब फिल्म के रिलीज डेट पर ग्रहण लग गया है।