पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बिहार के डॉक्टर और जेडीयू नेता के बेटे समेत चार की मौत
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार शाम हुए रोड एक्सीडेंट में बिहार के एक डॉक्टर और जेडीयू नेता के बेटे समेत कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. आनंद कुमार रोहतास जिले में डेहरी के रहने वाले थे। उनके पिता डॉक्टर निर्मल कुमार जेडीयू लीडर और औरंगाबाद लोकसभा प्रभारी हैं।
- मृतकों में एक झारखंड का इंजीनियर
- 230 की स्पीड में थी BMW कार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार शाम हुए रोड एक्सीडेंट में बिहार के एक डॉक्टर और जेडीयू नेता के बेटे समेत कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. आनंद कुमार रोहतास जिले में डेहरी के रहने वाले थे। उनके पिता डॉक्टर निर्मल कुमार जेडीयू लीडर और औरंगाबाद लोकसभा प्रभारी हैं।
यह भी पढ़ें:कटिहार: बरंडी नदी में नाव पलटी, नौ डूबे, तीन तैरकर निकले, दो के बॉडी बरामद, रेस्क्यू जारी
हादसे के वक्त BMW की स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। मरने वालों की पहचान बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा के रूप में हुई है।. कार भोला चला रहे थे। मृतक डॉ. आनंद कुमार डेहरी प्रखंड क्षेत्र के मूल रूप से महादेवा निवासी डॉ. निर्मल कुमार के छोटे पुत्र हैं। जो जमुहार स्थित एनएमसीएच में लेप्रोसी विभाग में एचओडी के पद पर कार्यरत थे। आनंद कुमार अपनी बीएमडब्ल्यू कार से बड़े चाचा पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह के दामाद दीपक कुमार, मित्र अखिलेश सिंह व दरिहट थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी भोला कुशवाहा के साथ शुक्रवार की सुबह डेहरी से यूपी के फैजाबाद के लिए निकले थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर के समीप कंटेनर की टक्कर से बीएमडब्ल्यू कार सवार डॉ. आनंद प्रकाश समेत चारों की मौके पर मौत हो गई।
एक साल पहले ही हुई थी आनंद की शादी
दो भाइयों में डॉ. आनंद छोटे थे। बड़े भाई डॉ. आदित्य प्रकाश भी जमुहार एनएमसीएच में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। पिछले साल डॉ. आनंद प्रकाश की शादी औरंगाबाद जिले में हुई थी। मृतक के पिता रोहतास, औरंगाबाद समेत कई जिले में चर्चित चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। उनकी जदयू के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से अच्छे संबंध हैं। वहीं अन्य मृतक दीपक कुमार झारखंड के हरिहरगंज के निवासी हैं, जो डॉ. निर्मल कुमार के बड़े भाई पूर्व मुखिया हीरा कुशवाहा के दामाद हैं। घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। उनके क्लीनिक पर शोक व्यक्त करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। हर कोई घटना पर दु:ख व्यक्त कर रहा था। सभी के आंखों से आंसू छलक रहे थे। मृतक भोला कुशवाहा भी डॉ. निर्मल के रिश्तेदार थे।
लाइव वीडियो का पहला शब्द-चारों मरोगे
BMW कार पर बिहार के रोहतास के इंजीनियर मृतक दीपक आनंद उनके साथ चचेरे बहनोई, एक दोस्त अखिलेश सिंह व एक अन्य दोस्त भोला कुशवाहा थे। भोला ही गाड़ी ड्राइव कर रहा था। कल की घटना का FB पर लाइव वीडियो सामने आया है। दीपक पहली बात यही बोल रहे चारों मरेंगे...उस वक्त BMW में दीपक अपने चचेरे साले डॉक्टर आनंद कुमार और दो अन्य दोस्तों के साथ थे। धीरे-धीरे बीएमडब्ल्यू की स्पीड बेकाबू हो गई और वह हलियापुर में एक कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चारों की मौत हो गई।
स्पीडोमीटर पर कैमरे का किया गया था फोकस
मौत से पहले BMW की स्पीड दिखाने के लिए उसके स्पीडोमीटर पर कैमरे का फोकस किया गया था। इस दौरान उनकी बातचीत का वीडियो भी फेसबुक पर लाइव चल रहा था। इस वीडियो में आगे जो दिख रहा है वह दिल दहलाने वाला है। सवा करोड़ रुपये की BMW 62-63 किमी प्रति घंटे से चल रही थी। बाद में इसकी स्पीड बढ़ती है, बढ़ते-बढ़ते यह 230 किमी प्रति घंटे तक जाती है।
दीपक कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो शुरू किया। इसमें कार की स्पीड पहले 100 के नीचे दिख रही है। फिर गाड़ी चला रहे शख्स को स्पीड तेज कर 250 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक दौड़ाने के लिए कहा जा रहा है। वह स्पीड बढ़ाता है और 230 तक पहुंचा देता है। इसके कुछ देर बाद ही उनकी कार कंटेनर से टकरा गई।फेसबुक का पूरा वीडियो एक्सीडेंट तक तो नहीं पहुंचता, लेकिन उन पलों को जरूर महसूस करा देता है, जिसके चार लोगों की मौत हो गईं। कार के परखच्चे पूरी तरह उड़ गए। कार सवार सभी लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए। लाश के टुकड़ों को बोरे में भरकर ले जाया गया।