यूपी: Love Jihad: बरेली में कॉलेज से लौट रही छात्रा का रास्ता रोका, कहा- धर्म बदलकर शादी करो वरना...
बरेली में कॉलेज से स्कूटी से घर लौट रही छात्रा का रास्ता रोककर धमकी देते हुए कहा- धर्म बदलकर शादी करो वरना जान मार देंगे। मामले में फरीदपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।
- फरीदपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया एफआइआर
- स्कूटी से घर लौट रही छात्रा को जान से मारने की दी धमकी
- आरोपियों की धमकी से परेशान छात्रा डिप्रेशन में चली गयी थी
लखनऊ। बरेली में कॉलेज से स्कूटी से घर लौट रही छात्रा का रास्ता रोककर धमकी देते हुए कहा- धर्म बदलकर शादी करो वरना जान मार देंगे। मामले में फरीदपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।
क्या है मामला
आरोप है कि आर्म्स के बल पर छात्रा को धमकाया गया। धर्म परिवर्तन के बाद शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बरेली फरीदपुर तहसील कि एक हिंदू छात्रा पर शादी के लिए प्रेशर बनाया गया। छात्रा की कंपलेन पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। आरोप है कि अबरार कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। एक दिसंबर को जब छात्रा बरेली से पढ़ाई करके अपनी स्कूटी से लौट रही थी तो नौगामा मोड़ पर आरोपी ने उसे रोक लिया।अबरार छात्रा की स्कूटी खींचने लगा। वहां से गुजर रहे नौगामा के दिनेश और फरीदपुर के जगपाल ने बचाया। इसके बाद युवक धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।
आरोपी के परिजनों ने भी पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश की
आरोपी के भाई मैसूर और एक अन्य इसरार ने पीड़िता पर दोबारा दबाव बनाने की कोशिश की। दोनों ने धर्म परिवर्तन करके अबरार से शादी करने का दबाव डाला। शादी नहीं करने पर उसे और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई।लगातार धमकी मिलने से छात्रा परेशान होकर डिप्रेशन में चली गई। उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया। परेशान होकर एक दिन उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई। परिवार वालों ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन में कंपलेन की। पुलिस ने शुक्रवार को अबरार, मैसूर और इसरार के खिलाफ केस दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है जांच के आधार पर जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी की जायेगी।