यूपी: प्यार की 'जंग' जीत गई फरहा से बनी मेरठ की माही, कोर्ट के आदेश पर गयी अपने हसबैंड नमन के घर
यूपी के मेरठ में हिंदू युवक से लव मैरिज करने वाली दूसरे धर्म की युवती प्यार की 'जंग' जीत गई। पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। कोर्ट ने युवती को उसके हसबैंड के घर भेजे जाने के आदेश दिये।
- हिंदू युवक के साथ प्रेम विवाह करने वाली युवती ने कोर्ट में अपने लवर के पक्ष में दिये बयान
- जज के सामने खुद को बताया बालिग
- 13 दिसंबर को अपने घर से फरार दोनो ऋषिकेश के एक मंदिर में कर ली थी शादी
- युवक के परिजन ने भी युवती को स्वीकार कर लिया
लखनऊ। यूपी के मेरठ में हिंदू युवक से लव मैरिज करने वाली दूसरे धर्म की युवती प्यार की 'जंग' जीत गई। पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। कोर्ट ने युवती को उसके हसबैंड के घर भेजे जाने के आदेश दिये। युवक की फैमिली ने भी युवती को अपना बहु स्वीकार कर लिया है।
कन्फेक्शनरी की दुकान से हुई आंखे चार
नौचंदी थाना पुलिस स्टेशन एरिया के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी हरिओम मदान की कन्फेक्शनरी की दुकान है। दुकान पर अक्सर हरिओम का बेटा नमन भी बैठता था। दुकान पर आने वाली जैदी फार्म निवासी फरहा और नमन को एक दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों की प्यार परवान चढ़ गई। दोनों ने जीवन साथई बनने की ठान ली। दोनों प्रेमी युगल 13 दिसंबर को अपने-अपने घर से फरार हो गये।प्रेम-प्रसंग का उक्त मामला दो अलग-अलग संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण दोनों फैमिली में हड़कंप मच गया। युवती के परिजनों ने जहां नमन पर किडनैप का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में एफआइआरदर्ज करायी। वहीं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नमन के पक्ष में पुलिस स्टेशन पर हंगामा करते हुए उसके साथ अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस एक्शन मोड में आयी और 16 दिसंबर को नमन और फरहा को ऋषिकेश से बरामद कर लिया।
युवती ने कहा कि मरजी से शादी है, हसबैंड के साथ ही रहेगी
पुलिस नमन और फरहा को बरामद कर मेरठ पहुंची। पुलिस ने शुक्रवार को फरहा को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया। फरहा ने जज के सामने कहा कि उसकी उम्र 23 साल है। वह बालिग है। उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी नमन के साथ ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली है। अब अपना नाम बदलकर माही रख लिया है। फरहा उर्फ माही ने कोर्ट में अपनी शादी के प्रमाण भी पेश किये। वह अपने हसबैंड नमन के घर जाने की इच्छा जाहिर की। कोर्ट ने फरहा को उसकी ससुराल भेजे जाने के आदेश दिये। नमन के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद दोनों ही बेहद खुश हैं।