उत्तर प्रेदश: फीरोजाबाद में ने युवक ने चलती स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर किया पुश-अप, वीडियो वायरल, कटा चालान

यूपी फीरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के लीडर कृष्ण मुरारी यादव के बेटे का स्कॉर्पियो (UP 83 AF 5051)  पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रेदश: फीरोजाबाद में ने युवक ने चलती स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर किया पुश-अप, वीडियो वायरल, कटा चालान
  • एसपी लीडर के बेटे का स्कॉर्पियो गाड़ी पर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

लखनऊ। यूपी फीरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के लीडर कृष्ण मुरारी यादव के बेटे का स्कॉर्पियो (UP 83 AF 5051)  पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलती स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर पुश-अप करता युवक फीरोजाबाद के जसराना गांव फरीदा मिलावली का रहने वाला उज्जवल यादव है। 
युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर ड्राइविंग करते हुए स्टंट दिखाया। स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। युवक व उसके पिता को पुलिस स्टेशन तलब कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नई स्कॉर्पियो एक्सप्रेस वे चलती नजर आ रही है। युवक अचानक स्टेयरिंग छोड़कर गेट से गाड़ी की छत पर बैठ जाता है। फिर खड़ा होने के बाद पुश-अप करता है। 
बताया जाता है कि उक्त युवक के इंस्ट्राग्राम एकाउंट में इस तरह की कई वीडियो अपलोड हैं।

एसएसपी अजय पांडे ने बताया कि इस स्कॉर्पियो का 2500 रुपये का चालान काट दिया गया है। गाड़ी के मालिक और उसके लड़के को बुलाया गया है।जांच के लिए सीओ जसराना को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो ऑनर और उनेके पुत्र को बुलाकर समझाया जायेगा। यह कानून का उल्लंघन है। साथ ही यह अपनी और दूसरे की जिंदगी से खिलवाड़ भी है।

उज्जवल नामक युवक  हाईवे पर उसने चलती स्कॉर्पियो पर ड्राइविंग सीट से निकलकर गाड़ी के ऊपर पुश-अप करते हुए वीडियो वायरल कर दिया। इसके अलावा और भी वीडियो वायरल किये गये जिसमें वह स्कॉर्पियो की छत पर बैठा है, जबकि गाड़ी बिना ड्राइवर के चल रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम बाबू गौतम का कहना है कि इस स्कॉर्पियो का चालान वीडियो के आधार पर कर दिया है।



आसनसोल-वाराणसी और धनबाद-गया मेमू समेत 21 ट्रेनें 14 मार्च से चलेंगी

धनबाद। इंडियन रेलवे ने Eastern Railway और East Central Railway की धनबाद होकर चलने वाली लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का ऐलान ने कर दिया है। सभी ट्रेनें रविवार 14 मार्च से चलने लगेंगी। धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की जानकारी दी है।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है उनमें आसनसोल-वाराणसी मेमू, आसनसोल-गया मेमू, आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर, गोमो-आसनसोल मेमू समेत 21 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ साथ जसीडीह-वैद्यनाथधाम समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा की गई है।इन ट्रेनों के चलने से हजारों पैसेंजर्स कम  किराये में सफर कर सकेंगे। लगभग एक साल बाद झारखंड के धनबाद से बिहार के गया रूट में सफर करने वाले पैसेंजर्स को पैसेंजर ट्रेन में सफर करने का अवसर मिलेगा। 
कोरोना के कारण 22 मार्च से बंद हैं सभी ट्रेनें
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्ष 2020 की 22 मार्च, 2020 को देश में जनता कर्फ्यू लगा था। उसी दिन सभी ट्रेनें बंद हो गई थीं। बाद में धीरे-धीरे एक एक कर कई ट्रेनें चलाई गई लेकिन झारखंड के धनबाद और बिहार के गया रूट पर अब तक एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही हैं। पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से इस रूट पर सफर करने वाले स्टूडेंट्स, छोटे कारोबारी और नौकरी पेशा सभी परेशान थे। रेल मिनिस्टरी से लेकर धनबाद डीआरएम को ट्वीट कर लगातार इस रूट पर ट्रेन चलाने की गुहार लगायी जा रही थी। रेलवे ने शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन चलाने का एलान कर दिया। 

अब होली में घर जाना होगा आसान

होली 29 मार्च को है। इससे पहले रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी के बीच चलने वाली 21 पैसेंजर का परिचालन करने की घोषणा बड़ीराहत की बात है। एक्सप्रेस ट्रेनें तो नहीं चल रही हैं लेकिन पैसेंजर्स नहीं चलने से लोकल यात्री परेशान थे। आसपास के स्टेशनों के बीच सफर नहीं कर पा रहे थे। 21 ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से लोकल यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा। 21 मेमू में शामिल आसनसोल-धनबाद-गया मेमू तीन राज्य-बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ती है। यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से झारखंड के धनबाद, बिहार के गया और यूपी के मुगलसराय होते हुए वाराणसी को जाती है। 

झारखंड:  कैबिनेट के बैठक में 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण पर मुहर, ब्रीफिंग में आरक्षण की अधिकृत घोषणा नहीं 
रांची। सीएम हेमंत सोरेन कीकैबिनेट ने बेरोजगारों को जीपनयापन भत्ता देने और प्राइवेट सेक्टर में 75 परसेंट तक आरक्षण के प्रोपोजल को मंजूरी दे दी है।  हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान नहीं की गई। माना जा रहा है कि सीएम स्वयं इसकी घोषणा विधानसभा में कर सकते हैं।
झारखंड में बेरोजगारों को भत्ता देने को लेकर कैबिनेट के निर्णय से तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को एक बार पांच हजार रुपये तक का भत्ता दिया जायेगा। यह राशि डीसी की अनुशंसा पर स्थानीय युवाओं को मिलेगी जिनका नियोजनालय में निबंधन हो चुका हो। कैबिनेट ने प्राइवेट सेक्टर में 75 परसेंट आरक्षण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में 30 हजार रुपये तक वेतनवाले पद स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित होंगे। इन दोनों योजनाओं को लेकर डिटेल जानकारी सीएम ही सदन के समक्ष रखेंगे।

कैबिनेट ने  1000 वर्ग फीट से छोटे भूखंडों पर हाई राइज बिल्डिंग बनाने के प्रोपजल को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसका लाभ सभी को नहीं मिलेगा बल्कि यह जमीन के सामने की सड़क की चौड़ाई आदि मानकों पर भी निर्भर करेगा। पार्किंग एरिया बढ़ाने के उद्देश्य से अब ऐसे भवनों में बेसमेंट पार्किंग होने की स्थिति में चारों ओर पूर्व में निर्धारित तीन मीटर चौड़ी सड़क की जगह दो मीटर करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया है।

धनबाद में 8 लेन सड़क के निर्माण में जिन लोगों के आवास टूटेंगे उन्हें पुनर्वासित करने की योजना को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। योजना के तहत सरकारी जमीन पर बने आवास को हटाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास आवंटित किया जायेगा। पांच हजार रुपये मिलेंगे और न्यूनतम निर्धारित मजदूरी के हिसाब से 30 दिनों की मजदूरी मिलेगी। रोड किनारे जिनकी दुकानें हैं उन्हें भी पांच हजार रुपये, 30 दिन की मजदूरी, दुकान की कीमत के बराबर आर्थिक सहायता और वेडिंग जोन में प्राथमिकता के आधार पर आवंटन जैसी सुविधाएं दी जायेंगी।


कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। सरकार ने अब हजार वर्ग मीटर से कम भूमि पर भी हाय राइज बिल्डिंग बनाने की अनुमति दे दी है। धनबाद में 8 लेन रोड के लिए अतिक्रमणकारियों का पुनर्वास सरकार कराएगी। कैबिनेट की बैठक में डेढ़ दर्जन मामलों पर बड़ा फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के सचिव अजय कुमार ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 

दुमका: हंसडीहा में लूट की सात वारदातों में चार क्रिमिनल अरेस्ट, कट्टा, गोली व बाइक बरामद
दुमका। जिले के  हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आधा दर्जन ट्रकों के ड्राइवर से हुई लूटपाट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल  चार आरोपितों जयकांत यादव, मुजाहिद अंसारी, विभास चौधरी व आनंत कुमार राउत को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, उमेश सिंह, इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह व हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन उपस्थित थे।

एसपी ने बताया कि क्रिमिनलों के पास से दो कट्टा, चार गोलियां, एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल , म्यूजिक सिस्टम के अलावा लगभग 15 हजार रुपये बरामद हुए। सभी क्रिमिनल हंसडीहा के रहने वाले हैं। जयकांत गैंग का मास्टर माइंड है। इनमें तीन के खिलाफ पहले से लूट के सात मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि आठ मार्च की रात बढ़ैत गांव के पास क्रिमिनलों ने आर्म्स बल पर आधा दर्जन ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर 17,300 रुपये, तीन मोबाइल और कुछ ट्रक का सामान लूट लिया था। ट्रक ड्राइवर पवन सिंह की कंपलेन मामला दर्ज किया गया। 
उन्होंने बताया कि एसडीपीओ उमेश सिंह के निर्देशन व सदर पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के 12 घंटे के अंदर सभी क्रिमिनलों को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस ने 30 जनवरी को तालझारी से लूटी गई अपाची बाइक भी  बरामद कर लिया है। हंसडीहा के बभनखेता गांव निवासी जयंकात यादव गैंग का मास्टरमाइंड है। आनंद को छोड़कर शेष तीन क्रिमिनलों पर हंसडीहा के अलावा पोड़ैयाहाट, बिहार के बौंसी व देवघर के सोनारायठाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज है। आनंद का अपराधिक रिकार्ड तलाश जा रहा है। 
क्रिमिनलों के खिलाफ दर्ज मामले

हंसडीहा के बभनखेता गांव के जयकांत यादव पर लूट व चोरी के छह, मुस्लिम मोहल्ला के मुजाहिद अंसारी पर सात और हंसडीहा निवासी विभाष उर्फ विक्की चौधरी पर भी सात मामले दर्ज हैं। आनंद राउत के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ है।