Uttar Pradesh: शादी के 15 दिन बाद वाइफ ने प्रेमी के साथ मिल कर दी हसबैंड की मर्डर

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले वाइफ ने शादी के 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर वाइफ ने अपने हसबैंड के मर्डर की साजिश कर डाली। वाइफ ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हसबैंड की मर्डर करा दी। पुलिस ने आरोपी वाइफ व उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।

Uttar Pradesh: शादी के 15 दिन बाद वाइफ ने प्रेमी के साथ मिल कर दी हसबैंड की मर्डर
प्रगति व दिलीप (फााइल फोटो)।
  • मर्डर के लिए दी गयी दो लाख रुपये की सुपारी
  • वाइफ-प्रेमी को पुलिस ने किया अरेस्ट

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले वाइफ ने शादी के 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर वाइफ ने अपने हसबैंड के मर्डर की साजिश कर डाली। वाइफ ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हसबैंड की मर्डर करा दी। पुलिस ने आरोपी वाइफ व उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें :Uttar Pradesh : हसबैंड के टुकड़े -टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया, प्रेमी के साथ घूमने चली गयी शिमला
औरैया जिले के सहार पुलिस स्टेशन एरिया में 19 मार्च को पुलिस को खेत में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई तो कई दफन राज परत दर परत खुलते गये। युवक का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी नयी नवेली दुल्हन निकली। पुलिस ने बताया कि नवविवाहित और दूसरे युवक के बीच प्रेम संबंध थे। इसलिए हसबैंड को रास्ते से हटाने के लिए मर्डर की सुपारी दे डाली। 
एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि फफूंद पुलिस स्टेशन एरिया के सियापुर गांव निवासी प्रगति यादव की शादी दिबियापुर के सेहुद मंदिर के पास रहनेवाले दिलीप (21) से पांच मार्च को हुई थी। गति अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसके गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ अवैध संबंध थे। शादी के बाद दोनों को मिलने में परेशानी होने लगी। इस पर गति ने अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची। गति के कहने पर अनुराग ने रामजी नागर को दिलीप को मारने की सुपारी दी।
दिलीप का मर्ड करने का सौदा दो लाख रूपये में तय हुआ। पेशगी के तौर पर एक लाख रूपये प्रगति ने दिये। बाकी पैसा काम होने पर देने का वादा किया गया। दिलीप 19 मार्च को गंभीर हालत में पिपरोली गांव के पास पड़ा मिला। दिलीप को पुलिस ने सीएचसी बिधूना में एडमिट कराया। गंभीर हालत में उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी गयी है। 22 मार्च को उसकी मौत हो गयी। वारदात के बाद पुलिस मुखबिर व कॉल रिकार्ड के आधार पर आरोपितों की तलाश में थी। आरोपित बचा पैसा लेने आये तभी सहार पुलिस के हाथों चढ़ गया। पुलिस ने अनुराग, रामजी नागर और प्रगति को अरेस्ट कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना में और भी लोग शामिल हैं। जल्द ही सभी को अरेस्ट कर लिया जायेगा।
सेहुद मंदिर के पास रहनेवाले सुमेर सिंह के बेटे दिलीप (21) की एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर ही फर्म है। कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। दिलीप 19 मार्चको सुबह हाइड्रा लेकर साइट पर गया था। दोपहर बाद वह वापस लौट रहा था। उसने लगभग डेढ़ बजे बड़े भाई संदीप को फोन कर घर आने की बात कही। वह पटना नहर सहार के पास एक होटल पर रूका। यहां बाइक सवार कुछ युवक आये और बंबे में फंसी कार को हाइड्रा से निकालने की बात कह बाइक पर बिठाकर राता दिखाने चले गये।
होटल से लगभग सात किलोमीटर दूर पिपरोली गांव के पास दिलीप बोहशी की हालत में ग्रामीणों को पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलीप को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। 22 मार्च को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मर्डर की आशंका जताई तो पुलिस ने छानबीन में जुट गयी। सीसीटीवी कैमरे की जांच में दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले जानेवालों की पहचान हुई। पुलिस इन तक पहुंची तो मामले की कड़ियां खुलती चली गयी। इनलोगों की निशानदेही पर अनुराग और रामजी नागर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गयी तो पूरी कहानी सामने आयी। 
हसबैंड की मौत के बाद भी प्रेमी से बात करती रही गति
दिलीप की मौत के बाद भी प्रगति अपने प्रेमी अनुराग से सिम बदलकर बात करती रही। वह घटना के दिन भी मर्डर के आरोपितों से फोन पर संपर्क में रही। हसबैंड की मौत के बाद उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी। उधर, गति के परिजनों को अनुराग से उसके संबंधों की जानकारी थी। बावजूद इसके उहोंने प्रगति से अनुराग की शादी न कराकर दिलीप से करा दी।
दो लाख दी थी सुपारी
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था। दिलीप की शादी पांच मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी और प्रगति का प्रेम संबंध ग्राम के ही अनुराग यादव के साथ था। हसबैंड के वजह से वाइफ प्रगति अपने प्रेमी से मिल नहीं पाती थी और शादी भी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। प्रेम संबंधों में रोड़ा बने हसबैंड दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए वाइफ प्रगति ने अपने प्रेमी बबलू यादव से बात की। फिर दोनों ने दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी दे डाली। इसके बाद दिलीप को धोखे से बुलाया और बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गये। फिर उसके साथ मारपीट करते हुए गोली भी मारी और मरा हुआ समझ कर फरार हो गये।
CCTV से असली आरोपी तक पहुंची पुलिस
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुपारी लेने वाले सुपारी किलर, मृतक की वाइफ और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। मौके से पुलिस ने दो तमंचे 4 जिंदा कारतूस और बाइक समेत दो मोबाइल, फोन एक पर्स, आधार कार्ड और तीन हजार रुपये भी बरामद किये हैं।