उत्तर प्रदेश: लखनऊ में होर्डिंग्स-पोस्टर्स से अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो गायब, राजनाथ सिंह ने मंच से जतायी नाराजगी
डिफेंस मिनिस्टर व लखनऊ के एमपी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 1710 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सभी होर्डिंग्स और पोस्टरों से एक्स पीएम व लखनऊ के एमपी रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो नदारद थी। यह राजनाथ सिंह को नागवार गुजरा। उन्होंने चौक के ज्योतिबा फुले पार्क में आयोजित समारोह मंच से ही अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए यहां तक कह दिया कि भविष्य में होर्डिंग में मेरी फोटो भले मत लगाइये लेकिन अटल जी की होनी चाहिए।
- ,कहा- यह तो ठीक नहीं ,बिना अटल जी के हम तो लखनऊ की कल्पना भी नहीं कर सकते
- हमने तय किया है लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी, पांच हजार को मिलेगा रोजगार: डिफेंस मिनिस्टर
- मोदी और योगी परमात्मा की बनाई अद्भुत जोड़ी
- योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम नहीं होते तो मैं लखनऊ में इतना काम नहीं कर पाता
लखनऊ। डिफेंस मिनिस्टर व लखनऊ के एमपी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 1710 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सभी होर्डिंग्स और पोस्टरों से एक्स पीएम व लखनऊ के एमपी रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो नदारद थी। यह राजनाथ सिंह को नागवार गुजरा। उन्होंने चौक के ज्योतिबा फुले पार्क में आयोजित समारोह मंच से ही अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए यहां तक कह दिया कि भविष्य में होर्डिंग में मेरी फोटो भले मत लगाइये लेकिन अटल जी की होनी चाहिए।
आयोजन के सभी होर्डिंग्स व पोस्टर्स में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेन्द्र मोदी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के ही फोटो लगे थे। डिफेंस मिनिस्टर लखनऊ के अपने कार्यक्रम में लगी होर्डिंग्स और सभा स्थल के बैक ड्राप से पूर्व पीएम अटल जी के चित्र नदारद होने पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा नही होना चाहिये था। बिना अटल के हम लखनऊ की कल्पना नही कर सकते। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में भाषण देने नहीं आया हूं, लेकिन नये लखनऊ को देखने जरूर आया हूं। मैं जब एयरपोर्ट से चलाफोट चित्र गायब मिला। हम सब कई लोगों के फोटो लगे हैं, लेकिन अटल जी का एक भी चित्र नहीं है। इतना ही नहीं यहां मंच पर भी लगे होर्डिंग में अटल जी का फोटो नहीं है। उनका फोटो जरूर लगा होना चाहिए। बिना अटल जी के हम तो लखनऊ की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरें देशों में आज भी अटल जी का आदर किया जाता है। अटल जी तो लखनऊवासियों के दिल में बसते हैं।
उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार भी किसी शिलान्यास या लोकार्पण में आया था, तब भी ऐसा ही था। उस समय में यह इंगित कराना चाहता था, लेकिन समारोह में ऐसा उलझा भी कहना भूल गया। उन्होंने कहा कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी कर चुके हैं। उनका नाम तथा स्थान हम सभी से ऊपर है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर लखनऊ में किसी समारोह में आप लोग होर्डिंग लगाते हैं तो जब हमारे या अन्य नेताओं के फोटो लगाने हों या ना भी लगाने हो, लेकिन अटल जी की फोटो सभी से ऊपर जरूर लगाएं। अब से लखनऊ में एक भी होर्डिंग या पोस्टर ऐसा ना हो जिसमें अटल जी की फोटो ना लगी है। उन्हेंने कहा कि अटल जी सिर्फ भारत ही नहीं विश्व भर में सर्वमान्य तथा लोकप्रिय नेता हैं। बतौर रक्षा मंत्री मैं जब भी किसी देश में जाता हूं तो वहां के नेतागण तथा संभ्रात लोग अटल जी के बारे में जरूर पूछते हैं। उनकी चर्चा जरूर होती है। इसी कारण लखनऊ में अगर किसी भी पोस्टर या होर्डिंग में उनकी फोटो नहीं लगेगी तो मुझे तो बहुत खराब लगेगा।
देश का नंबर वन कैसे बने लखनऊ बस यही बात करना चाहता हूं
लखनऊ में 1710 करोड़ की 180 योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने 396 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 1314 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां पर मैं बस लखनऊ पर बात करना चाहता हूं। देश का नंबर वन कैसे बने लखनऊ बस यही बात करना चाहता हूं।
हमने तय किया है लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी, पांच हजार को मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बनाई जायेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुमान लगाया है कि इससे पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। हमने लखनऊ में हर घर में पीएनजी गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। हमारा लक्ष्य लखनऊ को नंबर एक शहर बनाना है और मेरे सभी प्रयास उसी के लिए समर्पित हैं। कार्यक्रम के दौरान 396 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास तथा 1314 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया।
योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम नहीं होते तो मैं लखनऊ में इतना काम नहीं कर पाता
राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम नहीं होते तो मैं लखनऊ में इतना काम नहीं कर पाता। दो दिन पहले तमिलनाडु में योगी के कामकाज की तारीफ सुनकर दिल गदगद हो गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हिंदुस्तान में 90 परसेंट परिवार केंद्र की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। यातयात की दृष्टि से यूपी सबसे बेहतर हो यही हमारा सपना है। लोगों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो। तेजी से आबादी और वाहन बढ़े हैं। इसके लिए सड़कों और पुलों का जाल फैलाया जा रहा है। 2022 अक्टूबर तक पूरी रिंग रोड बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें थोड़ी सी देरी हो गयी है। बस योगी जी अपने तेवर में हो जाये तो यह सब संभव है। डिफेंस कॉरिडोर के लिए 250 एकड़ जमीन की व्यवस्था योगी जी ने एक दिन में एक रुपये लीज पर देकर कर दिया। पीएनजी प्रत्येक घर मे पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मोदी और योगी परमात्मा की बनाई अद्भुत जोड़ी
ज्योतिबा फुले मल्टीलेवल पार्क स्टेडियम में आयोजित समारोह में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी और योगी परमात्मा की बनाई जोड़ी है। यूपी में अपराधी दो शब्द यो..गी..सुन लें तो उनके दिलों की धड़कन रुक जाती है। ये तेवर मेरे पास नहीं है।उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोरोना कालखंड में जिस तरीके से काम किया है, वो अपने आप में बेमिसाल है। सबसे बड़ी बात जो मेरे दिल को छू गई कि जिन बच्चों के अभिभावक इस दुनिया में नहीं हैं, उनका भी जिम्मा योगी आदित्यनाथ जी ने उठा लिया है, वो काबिलेतारीफ है। मैं केन्द्र में देखता हूं मोदी और यूपी में योगी। परमात्मा ने अद्भुत जोड़ी बनाई है।
DRDO इसी लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनायेगा
राजनाथ ने कहा कि जब मैं अपने संसदीय क्षेत्र में आता हूं तब मैं सेवक के रूप के आता हूं। सीएम योगी के नेतृत्व में लखनऊ को जो विशेष तवज्जो मिली है, मैं उसका अनुभव कर रहा हूं। मैं सीएम योगी से कहना चाहूंगा, लखनऊ के लिए हमारा सपना है कि यातायात के नजरिए से यह एक सुगम शहर बन जाए। 2022 के जून तक रिंग रोड बन कर तैयार हो जाए। राजनाथ ने कहा कि पहले कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। मैंने अनुमान नहीं लगाया था कि कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन सीएम योगी ने हिसाब किताब कर लिया है कि पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री से एक रुपए की लीज पर ढाई सौ एकड़ जमीन मांगी थी। तब सीएम ने कहा कि एक माह के भीतर हो जायेगा। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला DRDO इसी लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनायेगा।
रक्षा मंत्री जी के नेतृत्व में 1700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण: योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा मंत्री जी के नेतृत्व में 1700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें से शिलान्यास 396 करोड़ का हुआ, बाकी 1313 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया है। यह बदलता लखनऊ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था है। पहले यूपी अराजकता और गुंडागर्दी का शिकार रहा, हर तीसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 2017 के बीच सरकारी संपत्ति लूटी जाती थी। 2016 -17 में 14वें स्थान पर था आज हम तीसरे स्थान पर हैं। कोरोना काल में पांच हजार करोड़ की सैमसंग यूनिट स्थापित की और 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ। उत्तर प्रदेश देश में नबर दो अर्थव्यवस्था बन गया है।