Uttar Pradesh: मात्र 48 दिन में खत्म हो गया Atique Ahmed का वर्चस्व, अर्श से फर्श पर पहुंची माफिया की पूरी फैमिली
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की की मर्डर कर दी गयी। इस मर्डर केस के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं कोर्ट ने अतीक अहमद व उसके भाई असरफ की तीन दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की की मर्डर कर दी गयी। इस मर्डर केस के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं कोर्ट ने अतीक अहमद व उसके भाई असरफ की तीन दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी है।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: दो दशक पहले चलता था माफिया Atiq Ahmed का सिक्का, योगी राज में बुलडोजर से करोड़ों का नुकसान
48 दिनों में ही खत्म हो गया वर्चस्व
पूरे उत्तर प्रदेश में जरायम और राजनीति की दुनिया में जिस माफिया अतीक अहमद की कभी तूती बोलती थी। उसी माफिया कीकी माफियागीरी मात्र 48 दिन यानी 1200 घंटे में खत्म हो गई। इन 48 दिनों के दौरान अतीक अहमद को उमेश पाल किडनैप केस में आजीवन कारावास की सजा हुई। एनकाउंटर में बेटा असद अहमद मारा गया। करोड़ों के घर में रहने वाली वाइफ शाइस्ता परवीन दर-दर की ठोकरें खा रही है। भाई व बेटा जेल में बंद है।
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े बीएसपी एमएलए राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली और बम मारकर मर्डर कर दी गई। प्रयागराज पुलिस ने 25 फरवरी को सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। जांच में अतीक के बेटे असद, गुड्डु मुस्लिम, गुलाम और अरबाज का नाम सामने आया।
27 फरवरी: उमेश पाल मर्डर केस में शामिल अरबाज नाम के बदमाश को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर मार गिराया।
पांच मार्च को पुलिस ने पांचों आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया।
सात मार्च: यूपी एसटीएफ ने शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया।
14 मार्च: यूपी पुलिस ने उमेश पाल मर्डर में आरोपित अतीक के बेटे असद, गुड्डु मुस्लिम और गुलाम पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया।
27 मार्च: अतीक अहमद को लगभग साल बाद अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए यूपी पुलिस की कड़ी निगरानी में भेजा गया।
28 मार्च: उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ समेत अन्य आरोपितों की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने इस केस में अतीक समेत तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। माफिया को पहली बार किसी केस में सजा मिली है।
29 मार्च:अतीक को 28 मार्च देर रात प्रयागराज से साबरमती जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। 29 मार्च को अतीक को लेकर प्रयागराज पुलिस का काफिला साबरमती जेल पहुंचा।
तीन अप्रैल: अतीक के जीजा डॉ. अखलाक को प्रयागराज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा।
आठ अप्रैल: यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया।
12 अप्रैल: अतीक को साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया।
13 अप्रैल: माफिया अतीक को तीन दिन की पुलिसरिमांड पर भेजा। वहीं दूसरी ओर यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।