उत्तर प्रदेश: दो मई को आनी थी बेटी की शादी, कन्यादान से पहले ही कोरोना से माता-पिता की मौत
बरेली कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारतेंदु शर्मा की बेटी की शादी दो मई को थी। घर के लोग शादी तैयारी में व्यस्त थे। इसी बीच कोरोना संक्रमण के का्रण पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी है।
लखनऊ। बरेली कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारतेंदु शर्मा की बेटी की शादी दो मई को थी। घर के लोग शादी तैयारी में व्यस्त थे। इसी बीच कोरोना संक्रमण के का्रण पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी है।
बरेली कॉलेज के कामर्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारतेंदु शर्मा की बेटी कनक की शादी तय थी। कनक बैंक पीओ हैं। पूरी फैमिली के लोग बड़े ही उत्साह से विवाह समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ था। सरकार की गाइडलाइन आने के बाद विवाह समारोह में बुलाए जाने वाले गेस्ट की लिस्ट बन रही थी। घर में मंगल गान हो रहा था लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। शादी की तैयारियों की भागदौड़ में पति-पत्नी संक्रमण की चपेट में आ गये।
बताया जाता है कि सात अप्रैल को डॉ. भारतेंदु शर्मा और उनकी पत्नी अर्चना शर्मा की कोविड संक्रमण के बॉडी में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई। दोनों को कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। हॉस्पीटल में इलाज के दौरान 13 अप्रैल को डॉ. भारतेंदु शर्मा की पत्नी की मौत हो गयी।घर में कोहराम मच गया।डॉ. भारतेंदु को पत्नी की मौत के बारे में नहीं बताया गया था। पत्नी की मौत के तीसरे दिन डॉ. भारतेंदु शर्मा भी की भी कोरोना संक्रमण के कारण जान चली गई। जिस घर में दो मई को विवाह उत्सव होना था वहां पति-पत्नी की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।
तीन दिनों के अंदर माता और पिता को तीन दिन में ही खोने वाले उनके दो बेटे और दो बेटियों का बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। भारतेंदु शर्मा के बड़े बेटे जलज शर्मा बैंक में प्रोबेशन ऑफिसर हैं। एक बेटी नेहा शर्मा चार्टड एकाउंटेंट व दूसरी बेटी कनक बैंक पीओ है। छोटा बेटा शरत शर्मा एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है।