उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमित थाईलैंड की स्पा गर्ल की लखनऊ में मौत के मामले में एसपी लीडर सहित तीन के खिलाफ FIR
यूपी की राजधानी लखनऊ के स्पा पार्लर में काम करने वाली थाईलैंड की युवती की तीन मई को कोरोना संक्रमण में मौत मामले में गलत आरोप लगाने को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के लीडर आइपी सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
- पिछले तीन वर्ष से काम करती थी थाइलैंड की युवती
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के स्पा पार्लर में काम करने वाली थाईलैंड की युवती की तीन मई को कोरोना संक्रमण में मौत मामले में गलत आरोप लगाने को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के लीडर आइपी सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। लखनऊ पुलिस उस O2 थाई स्पा को सील करवा दिया गया, जहां पर थाइलैंड की युवती बीते तीन वर्ष से काम करती थी।
स्पा के मैनेजर तथा युवती के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर लखनऊ के 50 से अधिक लोग पुलिस के रडार पर है। पुलिस इनलोगों से भी पूछताछ करेगी।
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता आइपी सिंह के अलावा महेंद्र कुरिया तथा रामदत्त तिवारी के खिलाफ थाईलैंड की युवती के मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है। बीजेपी एमपी संजय सेठ से जुड़े ट्वीट के मामले में उनके प्राइवेट सेकरेटरी के कंपलेन पर गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन में 67 आईटी एक्ट तथा आईपीसी 500 में एफआइआर दर्ज कराई गई है। राज्यसभा एमपी संजय सेठ के पुत्र का नाम थाईलैंड की स्पा गर्ल से जोड़ने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। एसपी नेताओं ने थाई युवती पियाथेडा को लखनऊ बुलाने का आरोप संजय सेठ के पुत्र पर लगाया था।
समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह ने अपने खिलाफ केस दर्ज होने के मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे प्रकरण पर कानूनी सलाह ले रहा हूं। अपना पक्ष जल्द सामने रखूंगा। पुलिस ने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अब राजनीतिक दबाव में आकर इस प्रकरण् की जांच करने की मेरी मांग पर मेरे ही खिलाफ मुकदमा कर दिया गया। किसी पूंजीपति के प्राइवेट सेकरेटरी को क्या अधिकार है मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा करने का।
पुलिस की अब तक की जांच में थाईलैंड की युवती के पास ट्रेवल वीजा तथा पासपोर्ट होने के बाद भी लखनऊ के स्पा सेंटर में उसको नौकरी दिलाने में सलमान नाम के व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस अब फोन कॉल सहित कई मामलों में स्पा के मालिक राकेश शर्मा से भी जल्दी पूछताछ करेगी।
पहली बार वर्ष 2010 मे लखनऊ आई थी थाईलैंड की युवती
थाईलैंड की युवती पहली बार वर्ष 2010 मे लखनऊ आई थी। यहां के स्पा संचालक उसे सैलरी पैकेज पर बुलाते थे। वह टूरिस्ट वीजा पर आकर यहां नौकरी करती थी। वीजा की अवधि खत्म होते ही अपने देश लौट जाती। पुलिस के अनुसार 2010, 2018, 2019 और अब 31 मार्च को चौथी बार युवती यहां आई थी। वह दो अप्रैल से राकेश शर्मा के O2 Thai स्पा में काम करने लगी। हर बार वह पर्यटक के तौर पर आई और यहां नौकरी करती रही। इंटेलीजेंस यूनिट व पुलिस तक को इसकी जानकारी नही हुई। वह शहर के जिन इलाकों में रुकी, जहां नौकरी की वहां की पुलिस को भी उसकी सूचना पुलिस को नहीं मिल पायी। यह वीजा कानून का उल्लंघन है। इसके लिए कड़े सजा के प्रावधान हैं।
लखनऊ के 50 से अधिक लोग पुलिस रडार पर
लखनऊ में थाईलैंड की स्पा गर्ल की कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम ने उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाली है। लखनऊ के 50 से अधिक अफसर तथा सफेदपोश और कारोबारी पुलिस रडार पर हैं। पुलिस ने रविवार को जांच शुरू की है। अब तक पुलिस जांच में पता चला है कि युवती तीन वर्ष से लखनऊ आ रही थी। वह लखनऊ के ओ2 स्पा में बिजनसमैन उससे मसाज कराते थे। मामले में बड़े लोगों के जुड़े होने की वजह से पुलिस सावधानी के साथ जांच कर रही है। जांच टीम के चीफ डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि थाईलैंड से आई महिला एजेंट के जरिए 2019 में लखनऊ आई थी।इसके बाद वो सलमान के संपर्क में आई। सलमान एक स्पा सेंटर में मैनेजर है। महिला हुसैनगंज के होटल गोल्डन ट्यूलिप के पास एक कमरे में किराये पर रहती थी। युवती तबीयत 23 अप्रैल को बिगडग़ी शुरू हुई। इसके बाद 28 अप्रैल को उसे लोहिया हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। यहां तीन मई को कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हो गई।
पुलिस की अब तक जांच में बीजेपी राज्यसभा एमपी संजय सेठ बेटे का मामले में कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने संजय सेठ के बेटे पर गंभीर आरोप लगाकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। आईपी सिंह ने कहा लखनऊ पुलिस ने थाईलैंड से बुलाई गई स्पा गर्ल की मृत्यु पर अब तक ऑफिसियल बयान क्यूं नहीं जारी किया। क्या उसके बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ। ये शिवम कुक कौन है, जिसे डेड बॉडी हैंडओवर की गई। इसकी जान पर खतरा है। राकेश शर्मा लोकल हैंडलर कहां गायब है। एजेंट सलमान कहां है।