दुमका: हंसडीहा में लूट की सात वारदातों का खुलासा, चार क्रिमिनल अरेस्ट, कट्टा, गोली व बाइक बरामद
दुमका जिले के हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आधा दर्जन ट्रकों के ड्राइवर से हुई लूटपाट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल चार आरोपितों जयकांत यादव, मुजाहिद अंसारी, विभास चौधरी व आनंत कुमार राउत को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
दुमका। जिले के हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आधा दर्जन ट्रकों के ड्राइवर से हुई लूटपाट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल चार आरोपितों जयकांत यादव, मुजाहिद अंसारी, विभास चौधरी व आनंत कुमार राउत को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, उमेश सिंह, इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह व हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन उपस्थित थे।
एसपी ने बताया कि क्रिमिनलों के पास से दो कट्टा, चार गोलियां, एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल , म्यूजिक सिस्टम के अलावा लगभग 15 हजार रुपये बरामद हुए। सभी क्रिमिनल हंसडीहा के रहने वाले हैं। जयकांत गैंग का मास्टर माइंड है। इनमें तीन के खिलाफ पहले से लूट के सात मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि आठ मार्च की रात बढ़ैत गांव के पास क्रिमिनलों ने आर्म्स बल पर आधा दर्जन ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर 17,300 रुपये, तीन मोबाइल और कुछ ट्रक का सामान लूट लिया था। ट्रक ड्राइवर पवन सिंह की कंपलेन मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि एसडीपीओ उमेश सिंह के निर्देशन व सदर पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के 12 घंटे के अंदर सभी क्रिमिनलों को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस ने 30 जनवरी को तालझारी से लूटी गई अपाची बाइक भी बरामद कर लिया है। हंसडीहा के बभनखेता गांव निवासी जयंकात यादव गैंग का मास्टरमाइंड है। आनंद को छोड़कर शेष तीन क्रिमिनलों पर हंसडीहा के अलावा पोड़ैयाहाट, बिहार के बौंसी व देवघर के सोनारायठाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज है। आनंद का अपराधिक रिकार्ड तलाश जा रहा है।
क्रिमिनलों के खिलाफ दर्ज मामले
हंसडीहा के बभनखेता गांव के जयकांत यादव पर लूट व चोरी के छह, मुस्लिम मोहल्ला के मुजाहिद अंसारी पर सात और हंसडीहा निवासी विभाष उर्फ विक्की चौधरी पर भी सात मामले दर्ज हैं। आनंद राउत के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ है।