Uttar Pradesh: वकीलों ने किया बहिष्कार, ट्रेनी IAS सई आश्रित शाकमुरी अपनी गाड़ी में ही लगाई कोर्ट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तैनात ट्रेनी आईएएस सई आश्रित शाकमुरी की आजकल खूब चर्चा हो रही है। एसडीएम पद पर तैनात ट्रेनी आईएएस ने वकीलों से विवाद के बाद बाहर मैदान में ही अपनी गाड़ी में बैठकर कोर्ट की सुनवाई शुरू कर दी थी। 

Uttar Pradesh: वकीलों ने किया बहिष्कार, ट्रेनी IAS सई आश्रित शाकमुरी अपनी गाड़ी में ही लगाई कोर्ट
वाराणसी में एसडीएम हैं सई आश्रित शाकमुरी।
  • सई आश्रित का जन्म तेलंगाना के हनमकोंडा में हुआ
  • 2023 बैच के आईएएस अफसर सई आश्रित ने यूपीएससी में हासिल की थी 40वीं रैंक 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तैनात ट्रेनी आईएएस सई आश्रित शाकमुरी की आजकल खूब चर्चा हो रही है। एसडीएम पद पर तैनात ट्रेनी आईएएस ने वकीलों से विवाद के बाद बाहर मैदान में ही अपनी गाड़ी में बैठकर कोर्ट की सुनवाई शुरू कर दी थी। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: IAS अजय कुमार सिंह और डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी को अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रोमोशन
गाड़ी के लाउडस्पीकर से ही एक-एक वादी को बुलाकर सुनवाई की। आईएएस की इस लगन को देखकर हर कोई हैरान रह गया। अपने इस काम की वजह से एसडीएम सई आश्रित सुर्खियों में आ गये हैं।  वाराणसी जिले में एसडीएम के पद पर तैनात सई आश्रित शाकमुरी 2023 बैच के आईएएस अफसर हैं। सई आश्रित शाकमुरी का जन्म तेलंगाना के हनमकोंडा में हुआ था। उनका परिवार तेलंगाना के वारंगल से है।

आश्रित ने श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की है। राजस्थान पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल है। सई ने अंग्रेजी माध्यम से मानव विज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर सिविल सेवा एग्जाम दी थी। सई आश्रित शाकमुरी ने 40वीं रैंक हासिल की थी। आईएएस आश्रित ने ग्रेजुएशन के बाद मई 2021 से ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी। सई आश्रित 2024 में वाराणसी में बतौर एसडीएम पोस्टिंग हुई है।

डीएम एस राजलिंगम ने आईएएस सई आश्रित शाकमुरी को एसडीएम राजातालाब तहसील की जिम्मेदारी सौंपी थी। एसडीएम सई आश्रित शाकमुरी ने वकीलों से विवाद के बाद कोर्ट रूम छोड़ अपनी गाड़ी में बैठ मुकदमों की सुनवाई की। गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से पुकार करवाई गयी। यह दृश्य देखकर लोगों की भीड़ जुट गयी। इसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  एसडीएम शाकमुरी मंगलवार सुबह कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एक फाइल पर ऑर्डर करने पर वकील संतोष चौबे से बहस हो गयी। वकील ऑर्डर को लेकर अड़े थे, जबकि एसडीएम ने तारीख लगा दी। इससे वकीलों ने कोर्ट का वहिष्कार करते हुए वार एसोसिएशन से शिकायत कर दी। काफी देर तक कोई वकील एसडीएम की कोर्ट में नहीं गया और वादियों को भी नहीं जाने दिया गया।

यह देख एसडीएम कोर्ट रूम से बाहर आ गये। उन्होंने कर्मचारियों को फाइल के साथ बुलाया। फिर पोर्टिको के सामने मैदान में अपनी गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठ कोर्ट शुरू कर दी। गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से पेशकार के मुकदमा नंबर से पुकार शुरू करने पर वादी दौड़ते हुए पहुंचे और अपना पक्ष रखा।इस बीच वकीलों ने नारेबाजी करते हुए विरोध शुरू कर दिया, लेकिन एसडीएम ने सुनवाई जारी रखी। बाद में कुछ सीनीयर अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप किया। वे एसडीएम से मिले और उन्हें किसी तरह मनाकर कोर्ट रूम में ले गये।