Uttar Pradesh: माफिया Atique Ahmed ने पुलिस पूछताछ में कबूला- ISI और लश्कर-ए-तैयबा से मेरे संबंध, आर्म्स की कमी नहीं
उत्तर प्रदेश में माफिया से पॉलिकिल लीडर बने Atique Ahmed को उम्र कैद की सजा के बाद अब उसके बेटे का एनकाउंटर हो गया है। वहीं सूचना है कि माफिया अतीक अहमद का संबंध आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से भी हैं। ये दोनों विदेशी आतंकी संगठन अतीक को आर्म्स की सप्लाई करते हैं। उमेश पाल मर्डर मामले में पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट के अनुसार, माफिया अतीक अहमद ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में माफिया से पॉलिकिल लीडर बने अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा के बाद अब उसके बेटे का एनकाउंटर हो गया है। वहीं सूचना है कि माफिया अतीक अहमद का संबंध आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से भी हैं। ये दोनों विदेशी आतंकी संगठन अतीक को आर्म्स की सप्लाई करते हैं। उमेश पाल मर्डर मामले में पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट के अनुसार, माफिया अतीक अहमद ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
उमेश पाल मर्डर केस मामले में पुलिस ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को अतीक और अशरफ को पेश किया। दोनों पर प्रकरण की साजिश रचने का आरोप है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अतीक अशरफ को चार दिन (13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक) की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
...मेरे पास आर्म्स की कोई कमी नहीं है
सुनवाई के दौरान पुलिस ने चार्जशीट जज के सामने प्रस्तुत की। चार्जशीट में दर्ज बयान में अतीक अहमद ने कहा, ‘...मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मेरे सीधे संबंध हैं। पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब सीमा पर गिराये जाते हैं। लोकल कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं। इसी खेप से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को आर्म्स मिलते हैं। यदि आप मुझे अपने साथ ले जाएं, तो मैं घटना में उपयोग किए गए उस धन, हथियार और गोला-बारूद को बरामद करने में आपकी सहायता कर सकता हूं’।
एसटीफ की एनकाउंटर में मरा गया अतीक का बेटा असद
उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड चल रहे आरोपी असद अहमद और उसके साथी गुलाम को गुरुवार को यूपी एसटीएफ नेझांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख का इनाम रखा गया था। पुलिस को उनके पास से विदेशी आर्म्स मिले थे।
सीएम ने की हाइ लेवल मिटिंग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने असद एनकाउंटर की घटना के तुरंत बाद ही लॉ एंड ऑर्डर पर हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में सीएम ने एनकाउंटर में शामिल 12 सदस्यीय एसटीएफ की टीम की प्रशंसा की।
उमेश पाल की मर्डर के बाद अतीक अहमद और उसकी पूरी फैमिली संदेह के घेरे में आ गया था। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन उसे पहली बार सजा उमेश पाल के किडनैपिंग मामले में हुई है।एमपी एमएलए कोर्ट ने बीते 28 मार्चअतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।