उत्तर प्रदेश: बरेली में मुस्लिम समुदाय के घरों से कांवड़ियों पर पथराव, पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाफिजगंज के बकैनिया गांव में रविवार शाम को एक मुस्लिम समुादाय के घरों से पत्थरबाजी के बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव से नाराज कांवड़ियोंने हाफिजगंज-हरपुर रोड को जाम कर सड़क पर बैठ गए। मौक पर पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर आगे की ओर रवाना किया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाफिजगंज के बकैनिया गांव में रविवार शाम को एक मुस्लिम समुादाय के घरों से पत्थरबाजी के बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव से नाराज कांवड़ियोंने हाफिजगंज-हरपुर रोड को जाम कर सड़क पर बैठ गए। मौक पर पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर आगे की ओर रवाना किया।
यह भी पढ़ें:हैदराबाद के वेदांत आनंदवाड़े को अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए मिली 1.3 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप
बताया जाता है कि जल लेकर 400 कांवड़ियों के जत्थे को बाईपास से पुलिस ने गुजारा। आगे चलकर ब्रह्मदेव के स्थान पर दो कांवड़ियों को बाइक सवार मुस्लिम युवकों ने टक्कर मार दी। बाइक सवार से विवाद होने पर पड़ोस के घरों से मुस्लिम लोगों ने कांवड़ियों पर किया पथराव शुरपु हो गये। इससे नाराज कांवड़िया हाफिजगंज-हरपुर रोड को जाम कर सड़क पर बैठ गये।
सूचना पर बचाव के लिए पहुंचे इंस्पेक्टर हाफिजगंज व फोर्स पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह की वर्दी फाड़ दी। विवाद बढ़ता देख कई थानों की फोर्स के साथ सीनीयर पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अफसरों कावड़ियों को समझा-बुझाकर हाफिजगंज-हरपुर मार्ग से हटवाया। रोड जाम कर समाप्त करायी गयी।पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।