उत्तर प्रदेश: वाइफ ने हसबैंड को दवा के ओवरडोज से मार डाला, दो साल पहले हुई थी शादी, महिला समेत चार अरेस्ट
कानपुर के बहुचर्चित ऋषभ तिवारी मर्डर केस का पुलिस ने छह दिनों में खुलासा कर लिया है। करोड़ों के मालिक ऋषभ की वाइफ सपना उसकी मर्डर को हादसा साबित कर संपत्ति को हड़पना चाहती थी। इस षडयंत्र में उसका प्रेमी राज कपूर भी शामिल था। पुलिस ने ऋषभ की मर्डर के आरोप में सपना, राजकपूर के अलावा राजकपूर का स्टाफ रायपुर निवासी सतेंद्र और मृतक के घर के पड़ोस में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कल्याणपुर खुर्द निवासी सुरेंद्र सिंह यादव को अरेस्ट किया है।
- हसबैंड को मारने के लिए दी थी तीन लाख की सुपारी
- हसबैंडतड़प रहा था, वाइफ VIDEO कॉल पर लवर से ले रही थी इंस्ट्रक्शन
- वाइफ ने कहा था- तुमसे नहीं तुम्हारी जायदाद से की है शादी
- ओवरडोज से ऋषभ के फेफड़े व लीवर खराब होने से हुई मौत
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बहुचर्चित ऋषभ तिवारी मर्डर केस का पुलिस ने छह दिनों में खुलासा कर लिया है। करोड़ों के मालिक ऋषभ की वाइफ सपना उसकी मर्डर को हादसा साबित कर संपत्ति को हड़पना चाहती थी। इस षडयंत्र में उसका प्रेमी राज कपूर भी शामिल था। पुलिस ने ऋषभ की मर्डर के आरोप में सपना, राजकपूर के अलावा राजकपूर का स्टाफ रायपुर निवासी सतेंद्र और मृतक के घर के पड़ोस में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कल्याणपुर खुर्द निवासी सुरेंद्र सिंह यादव को अरेस्ट किया है। चारों आरोपितों को शनिवार कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:पिता के सामने बेटी को जबरन उठा ले गये, शादी से इनकार करने पर घर में तोड़फोड़, दंपत्ति को लाठी-घूंसों से पीटा
सपना और उसके प्रेमी राजकुमार ने मिलकर मर्डर का प्लान बनाया। ऋषभ की मर्डर करने के लिए तीन लाख की सुपारी दी गयी थी। जब ऐसे बात नहीं बनी तो सपना ने खुद ही जहरीली दवा देकर हसबैंड को मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने सपना से सख्ती से की गई पूछताछ में ऋषभ तिवारी की मौत का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि मोबाइल सर्विलांस और मोबाइल चैट के माध्यम से इस केस का पर्दाफाश हुआ। ऋषभ की चकेरी के भाभानगर में ग्लास की दुकान थी। उसकी शादी वर्ष 2020 में पतारा जगदीशपुर निवासी सपना पांडेय से हुई थी। माता-पिता की मौत के बाद वह घर में वाइफ के साथ अकेले ही रहता था।
ऋषभ तिवारी 27 नवंबर को पुरानी शिवली रोड निवासी अपने दोस्त मनीष के साथ स्कूटी से पंचायत घर चकरपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी समारोह के बाद जब वापस जा रहे थे तो स्कूटी पंचर मिली। मनीष स्कूटी को पैदल खींचते हुए हाइवे की तरफ जा रहे थे। इसी बीच चकरपुर मंडी के पास शिवा होटल के आगे सर्विस रोड पर बाइक सवार दो हमलावरों ने पीछे से धारदार हथियार से ऋषभ के सिर व कंधे पर हमला किया और भाग गये। इस मामले में सपना ने पड़ोसी रामकृष्ण विश्वकर्मा के खिलाफ नेम्ड एफआइआर दर्ज कराया और हमले के पीछे संपत्ति विवाद को प्रमुख कारण बताया। इधर ऋषभ स्वस्थ होकर घर आ गया, लेकिन तीन दिसंबर को अचानक उसकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
मौत के छह दिन बाद मामले का सनसनीखेज खुलासा
ऋषभ की मौत के छह दिनों बाद पुलिस ने इस केस का पर्दाफाश किया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि सपना का राजकपूर गुप्ता से शादी पूर्व लव अफेयर थे। यह प्रेम प्रसंग वर्ष 2016 से चल रहे थे। दोनों पतारा में एक साथ डिग्री कालेज में पढ़ते थे। सपना का दावा है कि हसबैंड द्वारा मारे पीटे जाने की वजह से वह शादी के बाद राजकुमार के संपर्क में आ गई। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। ऋषभ को बीच रास्त से हटाने की योजना बनी।
ऐसे मर्डर का प्लान
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि सपना ने राजकपूर गुप्ता को अपने हसबैंड को जान से मारने के लिये तीन लाख रूपये की सुपारी दी थी। राजकपूर गुप्ता ने अपने सहयोगी सतेन्द्र विश्वकर्मा को लालच देकर अपने साथ मिला लिया। ऋषभ मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला था। आये दिन लखनऊ जाता था। इसलिए पिछले छह महीने से दोनों लखनऊ से लौटते समय रात को उसकी मर्डर की योजना बना रहे थे, मगर कभी उसे ट्रैक नहीं कर सके। इसी बीच सपना को चकरपुर में आयोजित शादी का कार्ड मिला। जानकारी मिली कि ऋषभ वहां जायेगा।सपना ने वाट्सएप वायस काल से राजकपूर गुप्ता को यह सूचना दी। राजकपूर अपने साथी सतेन्द्र विश्वकर्मा के साथ अपाचे बाइक से शादी समारोह में पहुंचा। सूजे की मदद से उसकी स्कूटी पंचर कर दी। पुलिस को शक तब हुआ जब हमले की नेम्ड एफआइआर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सपना का लव अफेयर सामने आया। इसी बीच ऋषभ की मौत हो गई।
मेडिकल स्टोर संचालक से भी थे सपना के संबंध
तबियत सही होने के बाद मौत की बात पुलिस के गले नहीं उतरी तो जांच शुरू की। जांच सामने आया कि सपना के अवैध संबंध घर के पास स्थित आशा मेडिकल स्टोर के मालिक सुरेन्द्र सिंह यादव से भी थे। उसने उसे भी अपनी योजना में शमिल कर लिया। ऐसी दवाएं देने को कहा, जिससे उसके मल्टी आर्गन फेल हो जाएं। गलत दवाओं के ओवरडोज से ऋषभ के फेफड़े व लीवर खराब हो गये, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
दवाओं की ओवरडोज देकर ससुर को भी मार डाला
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सपना ने स्वीकार किया है कि उसने दवाओं की ओवर डोज देकर हसबैंड की तरह ही छह महीने पहले अपने ससुर किशोर चंद्र त्रिपाठी की भी मर्डर कर दी थी। किशोर पुलिस डिपार्टमें में क्लर्क थे। उनकी वाइफ भी फूड इंस्पेक्टर थीं। पुलिस के मुताबिक ऋषभ की संपत्ति को लेकर भी जांच की जायेगी, क्योंकि सामने आया है कि वह अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गया है।
तुमसे नहीं तुम्हारी जायजाद से की थी शादी
पड़ोसियों ने बताया कि ऋषभ के मोटे होने के चलते सपना उसे पसंद नहीं करती थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। कुछ माह पहले मकान के छज्जे पर खड़े होकर सपना ने कहा था कि मेरी शादी तुमसे नहीं, तुम्हारी जायदाद से हुई है।
चोरी छिपे सपना से मिलने आता था राजू
ऋषभ की मौसी शांती मिश्रा ने बताया कि सपना का प्रेमी राजू अक्सर चोरी-छिपे घर आता था। जनवरी 2022 में जरूरी काम के चलते रिषभ एक वीक के लिए दिल्ली गया हुआ था। इस दौरान राजू रात को सपना के कमरे में ही रुकता था, जिसकी जानकारी पड़ोसी ने ऋषभ को दे दी थीं। इसका विरोध करने पर सपना ने फांसी लगाने का नाटक किया था।
लखनऊ में प्लाट को बेचने के लिए बना रही थी प्रेशर
नया शिवली रोड स्थित तीन मंजिला मकान व लखनऊ के आउटर में स्थित निर्माणाधीन प्लाट में सपना नॉमिनी बनना चाहती थी। लेकिन रिषभ के इस ओर ध्यान न देने पर वह लखनऊ के प्लाट को बेचने के लिए दबाव बनाने लगी। मौसी शांती के अनुसार, लगभग 70 लाख रुपये कीमत के पुश्तैनी ज्वेलरी को सपना ने शादी के बाद ही अपने कब्जे में ले लिया था, जो बैंक के लॉकर में मौजूद है।
अब परिवार में कोई नहीं बचा, पूरी संपत्ति सपना की होती
DCP वेस्ट ने बताया कि ये पूरा मामला न्यू शिवली रोड कल्याणपुर निवासी किशोर चंद्र त्रिपाठी के परिवार से जुड़ा हुआ है। किशोर चंद्र, यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी फूड इंस्पेक्टर थीं। सपना की सास का कई साल पहले निधन हो गया था।सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि फरवरी 2020 में ही सपना और ऋषभ की शादी हुई थी। दंपती की कोई संतान नहीं है। ऋषभ इकलौती संतान था। वह कंप्यूटर का काम करता था। पिता की मौत के बाद उसके नाम करोड़ों की प्रापर्टी थी। उसकी मौत के बाद यह पूरी प्रॉपर्टी सपना और उसके प्रेमी की हो जाती।