उत्तर प्रदेश: गोरखपुर घूमने आये युवक की पुलिस पिटाई से मौत, इंस्पेक्टर समेत छह सस्पेंड
कानपुर के मनीष की गोरखपुर में पुलिस पिटाई से मौत हो गई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आये थे। उसके सात आये दोस्तों ने बताया कि आधी रात को चेकिंग के नाम पर कमरे में घुसी पुलिस ने उसकी पिटाई की है। रामगढ़ताल इलाके में पुलिस पिटाई से युवक की मौत के आरोप में घिरे इंस्पेक्टर जेएन सिंह, चौकी इंचार्ज फलमंडी अक्षय मिश्र और चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
लखनऊ। कानपुर के मनीष की गोरखपुर में पुलिस पिटाई से मौत हो गई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आये थे। उसके सात आये दोस्तों ने बताया कि आधी रात को चेकिंग के नाम पर कमरे में घुसी पुलिस ने उसकी पिटाई की है। हालांकि गोरखपुर एसएसपी विपिन ताडा ने इसे एक हादसा बताया है। एसएसपी के मुताबिक हड़बड़ी में गिरने से चोट लगी और मौत हो गई। वहीं रामगढ़ताल इलाके में पुलिस पिटाई से युवक की मौत के आरोप में घिरे इंस्पेक्टर जेएन सिंह, चौकी इंचार्ज फलमंडी अक्षय मिश्र और चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा की तीन और विभिन्न स्टेट 30 विधानसभा सीट पर चुनाव 30 अक्टूबर को
संदिग्धों की चेकिंग के दौरान होटल में हुई घटना के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की किया जांच एसपी नॉर्थ को सौंपी है।कानपुर के जनता नगर बर्रा निवासी मनीष प्रापर्टी डीलर थे। वह सोमवार की सुबह अपने साथी हरियाणा गुड़गांव के हरदीप सिंह और प्रदीप के साथ बाई रोड कार से गोरखपुर पहुंचे। तमगढ़ताल इलाके में स्थित होटल कृष्णा पैलेस में ठहरे थे। गोरखपुर सिकरीगंज के महादेवा बाजार के रहने वाले चंदन सैनी व अन्य ने उन्हें गोरखपुर घुमाने के लिए बुलाया था। चंदन ने बताया प्रदीप चौहान(32) और हरदीप सिंह चौहान(35) कानपुर से मनीष गुप्ता(35) के साथ आये थे।
पंजाब कांग्रेस प्रसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू का पद से इस्तीफा, कैप्टन बोले- मैंने पहले ही कहा था कि वह स्टेट के लिए ठीक नहीं
चंदन के अनुसार सभी दोस्त रियल इस्टेट और अन्य बिजनेस से जुड़े हैं। फोन पर बात होने के दौरान वह अपने दोस्तों को हमेशा गोरखपुर में हो रहे विकास के बारे में बताता था। काफी दिनों से प्लानिंग थी कि एक बार गोरखपुर घुमने जरूर आएंगे। लॉकडाउन की वजह से पहले आ नहीं सके थे। इस बीच तीनों की गोरखपुर घुमने की प्लानिंग बन गई। सोमवार को तीनों पहुंचे रामगढ़ताल इलाके के एलआईसी बिल्डिंग के समीप स्थित होटल कृष्णा पैलेस के रूम नंबर 512 में उन्हें ठहराया था। रामगढ़ताल पुलिस होटल सोमवार की रात लगभग 12.30 बजे में चेकिंग करने पहुंची। इंस्पेक्टर जेएन सिंह, फलमंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा के अलावा थाने की अन्य फोर्स साथ में थी। होटल के कमरे का दरवाजा नॉक कर खुलवाया। पुलिस के साथ होटल का रिशेप्शनिस्ट भी था। पुलिस वालों ने बोला कि चेकिंग हो रही है। सभी अपनी आईडी प्रूफ दिखाओ।
हरदीप ने बताया कि इन्होंने अपनी और अपने साथी प्रदीप चौहान की आईडी दिखा दी। जबकि मनीष सो रहे थे। उन्हें आईडी दिखाने के लिए नींद से जगाया। वह पुलिस वालों से बोला, इतनी रात में यह चेकिंग किस बात की हो रही है। हम लोग क्या आतंकवादी हैं? सोते हुए इंसान को आप लोग उठाकर डिस्टर्ब कर रहे हैं। इससे पुलिस वाले आक्रोशित हो गये और पीटना शुरू कर दिया। हरदीप ने कहा कि हम दोनों को पीटते हुए कमरे से बाहर ले गये। कुछ ही देर बाद देखा कि पुलिस वाले मनीष गुप्ता को घसीटते हुए बाहर लेकर आये।वह खून से लथपथ था। इसके बाद पुलिस वाले मनीष को हॉस्पीटल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।
माता- पिता का इकलौता बेटा था मनीष
पुलिस वाले दोबारा आये तो सभी ने अपनी नेम प्लेट भी हटा ली थी। चंदन सैनी ने बताया कि मृतक दोस्त मनीष कानपुर का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पांच वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिवार में उसके बीमार पिता और पत्नी के अलावा उसका एक चार साल का मासूम बेटा है। मां की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो चुकी है।