कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट से निपटने के लिए WHO गंभीर, स्पेशलिस्ट की टीम साउथ अफ्रीका पहुंची
कोरोना वायरस का नया ओमिक्रोन वैरिएंट इंडिया समेत वर्ल्ड के कई अन्य देशों में पाया गया है। ओमिक्रोन वैरिएंट मिलने के बाद अब WHO इस पर कड़ी नजर रखे हुए है। WHO ने साउथ अफ्रीका के गौतेंग स्टेट में स्पेशलिसट्स की एक टीम भेजी है।
जोहान्सबर्ग। कोरोना वायरस का नया ओमिक्रोन वैरिएंट इंडिया समेत वर्ल्ड के कई अन्य देशों में पाया गया है। ओमिक्रोन वैरिएंट मिलने के बाद अब WHO इस पर कड़ी नजर रखे हुए है। WHO ने साउथ अफ्रीका के गौतेंग स्टेट में स्पेशलिसट्स की एक टीम भेजी है।
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव के लिए 40 साल से ऊपर के लोगों को दी जाए बूस्टर डोज, INSACOG की सिफारिश
साउथ अफ्रीका का गौतेंग कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन का सेंटर बना हुआ है। डब्ल्यूएचओ के स्पेशलिस्ट्स की टीम अब यहां निगरानी के उपायों में तेजी लाने और वायरस के संपर्क में आयेलोगों की पहचान करेगी। WHO के अफ्रीका के क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक डाक्टर सलाम गुए ने गुरुवार को कहा कि हम निगरानी और संपर्क में आये लोगों की जांच में सहयोग करने के लिए गौतेंग राज्य में डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की एक टीम तैनात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी एक टीम दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही जीनोमिक अनुक्रमण पर काम कर रही है। गौतेंग राज्य जो दक्षिण अफ्रीका का आर्थिक केंद्र है। यहां पिछले एक सप्ताह में लगभग 80 परसेंट कोरोना के मामले पाये गये हैं।
लगभग 75 परसेंट नमूनों में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट
हेल्थ अफसरों ने बताया कि देश में नवंबर के मध्य में यहां रोजाना कोरोना के नये मामले औसतन 200 से 300 के बीच आ रहे थे। नेशनल इंस्टीट्यूट फार कम्युनिकेबल डिजीज (एनआइसीडी) ने बताया कि अब हो रहीं जांचों में लगभग 75 परसेंट नमूनों में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है।अफ्रीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार महाद्वीप में पिछले सप्ताह की तुलना में 52,300 नए कोरोना के मामले दर्ज किये हैं। यह कोरोना के मामलों में 105 फीसद की वृद्धि है। ओमिक्रोन जिसे पहली बार ठीक एक हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया था। अब भारत सहित दुनिया भर के कम से कम 24 देशों में यह वैरिएंट पाया गया है।