पश्चिम बंगाल: बीजेपी छोड़ TMC लौट मुकुल रॉय, ममता बनर्जी को बताया देश का लीडर

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में वापसी होगयी है। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुकुल का स्वागत करते हुए उन्हें अच्छा लड़का बताते हुए कहा कि उन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी नहीं की।

पश्चिम बंगाल: बीजेपी छोड़ TMC लौट मुकुल रॉय, ममता बनर्जी को बताया देश का लीडर

कोलकाता। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुकुल का स्वागत करते हुए उन्हें अच्छा लड़का बताते हुए कहा कि उन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी नहीं की।

अपने बेटे शुभ्रांशु राय के साथ टीएमसी में वापसी के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में जो स्थिति है, उसमें कोई बीजेपी में रहेगा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि दीदी के साथ कोई मतभेद नहीं था।दीदी देश की नेता हैं।रॉय ने कहा कि वह "सभी परिचित चेहरों को फिर से देखकर खुश हैं। कभी तृणमूल में दूसरे सबसे प्रमुख नेता रहे रॉय को फरवरी, 2015 में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से हटा दिया गया था। वह नवंबर, 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। सीएमममता के भतीजे और एमपी अभिषेक के हाल ही में शहर के एक अस्पताल में इलाजरत मुकुल रॉय की पत्नी से मिलने के बाद उनकी संभावित घर वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।
बीजेपी में लड़के का बहुत शोषण हुआ, बेहद कमजोर हो गया है: ममता

तृणमूल भवन में मुकुल की पार्टी में वापसी के मौके पर टीएमसी सुप्रीमो ममता ने कहा कि बीजेपी में लड़के का बहुत शोषण हुआ. खुलकर कुछ कह भी नहीं पा रहा था।  अब वह घर लौट आया है। उसे मानसिक शांति मिली है। देख रही हूं कि बहुत कमजोर हो गया है।बीजेपी वाले बहुत निर्दयी हैं। उनमें इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं है। किसी को चैन से नहीं रहने देता। मुकुल रॉय का घर लौटना यही साबित करता है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने भगवा दल को जमींदारों की पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय भाजपा में रहकर काम नहीं कर पा रहा था।  हां उसका दम घुट रहा था। इसलिए तृणमूल में लौट आया है। हम उनका स्वागत करते हैं।बीजेपी आम लोगों की पार्टी नहीं है।. घर का लड़का है। पहले की तरह पार्टी में काम करेगा। उसे काफी डराया-धमकाया गया। एजेंसी का डर दिखाया गया।उन्होंने कहा कि पार्टी में मुकुल की भूमिक बहुत अहम होगी। पहले जिस तरह से पार्टी में था, मुकुल आगे भी वैसे ही काम करेग।
बीजेपी में कोई नहीं रह जायेगा: मुकुल रॉय
मुकुल ने भी कहा कि तृणमूल से उनका कभी मतविरोध नहीं था आज भी नहीं है और आगे भी नहीं रहेगा।मुकुल ने यह भी कहा कि भाजपा के साथ वे काम नहीं कर पाये। और भी कई लोग भाजपा छोड़ेंगे। मुकुल ने कहा कि भाजपा में कोई नहीं रह जायेगा।